शहर के समस्त थानों एवं यातायात पुलिस द्वारा 80 वाहनो पर चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 31,500 रु की राशि शासन कोष में की गई जमा

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने,वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाना, अमानक सायलेंसर, रैश ड्राइविंग वाले चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही, शहर के मुख्य स्थानों पर वाहन चैकिंग करने तथा सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने,अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार हिस्ट्रीशीटर, गुंडे एवं बदमाशों, जिलाबदर आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी क्रम शहर के समस्त थाना क्षेत्रों में चिन्हित मुख्य स्थानों पर यातायात,थाना बल द्वारा संयुक्त रूप से वाहन चैकिंग की गई –

🟢 वाहन चैकिंग के दौरान कुल 59 वाहनो पर चालानी कर्यवाही करते हुए 20,700 रु का शुल्क वसूल किया गया।

🟢 थाना देवास गेट क्षेत्र में 01, थाना खारकुआ में 01,थाना चिंतामण में 02, थाना निलगंगा में 02, थाना भाटपचलाना में 02, थाना नागदा में 01, थाना महिदपुर रोड़ क्षेत्र में 01 आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

🟢 थाना नागझिरी(02),नीलगंगा(01),घटिया(01),बड़नगर(01) क्षेत्र में कुल 05 आरोपी के विरुद्ध 25 आर्म्स अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।