उज्जैन । उज्जैन जिले में लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत पात्र महिलाओं को जनप्रतिनिधियों द्वारा योजना के स्वीकृति-पत्र घर-घर जाकर वितरित किये जा रहे हैं। तराना के ग्राम ढाबलाहर्दू में सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति-पत्र हितग्राहियों को वितरित किये। महिदपुर के विधायक श्री बहादुर सिंह चौहान ने महिदपुर रोड ग्राम खेड़ा खजूरिया, ग्राम घोंसला, जगोटी केन्द्र पर पहुंचकर लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति-पत्र वितरित किये। ग्राम चिन्तामन जवासिया में सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति-पत्र वितरित किये। इसके अतिरिक्त शहर के विभिन्न वार्डों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पार्षदों के द्वारा स्वीकृति-पत्र वितरित किये गये। स्वीकृति-पत्र मिलने पर पात्र महिलाओं के चेहरे पर खुशी की लहर है। सभी महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
इसके अतिरिक्त जनपद पंचायत घट्टिया में सीईओ जनपद पंचायत द्वारा ग्राम मऊखेड़ी, ग्राम निपानिया गोयल, ग्राम कालूखेड़ा में पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र वितरित किये गये। सीईओ जनपद पंचायत खाचरौद द्वारा ग्राम लेकोड़ियाटांक व ग्राम डाबड़ी में लाड़ली बहना के स्वीकृति-पत्रों के वितरण पूर्व सत्यापन का कार्य किया गया। उज्जैन में जिला पंचायत सदस्य श्री शोभाराम मालवीय ने लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति-पत्र घर-घर जाकर वितरित किये। इसके अतिरिक्त नागदा और तराना में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने योजना के स्वीकृति-पत्र वितरित किये। ग्राम पंचायत धतरावदा, सुरजनवासा और बड़नगर के बरड़िया में भी जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा स्वीकृति-पत्र वितरित किये गये। सभी महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है।