पोस्ट मार्टम रिपोर्ट, मुहं दबाकर की गई थी मासूम की हत्या

उज्जैन,थाना चिमनगंजमण्डी के अपराध क्र. 429/06.06.2023 धारा 363 भादवि. की विवेचना के दौरान अपर्हता बालिका (उम्र 3 वर्ष 6 माह) की मृत अवस्था में बॉडी मिलने पर डॉक्टर्स के पैनल से मृतिका का पोस्ट मार्टम कराया जाकर विधिवत् रूप से पोस्ट मार्टम रिपोर्ट प्राप्त की गई।

पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में मृतिका/बालिका की मृत्यु का कारण मृतिका का मुहं दबाकर हत्या करना (Smothering) प्रथम दृष्टया पाये जाने पर प्रकरण में धारा 302, 201 भादवि. का इजाफा किया गया। प्रकरण में विसरा/स्लाइड विधिवत् जप्त कर एफ.एस.एल. जांच हेतु भिजवाई जा रही है।
घटना में शामिल संदेही 04 आरोपीगण को विधिवत् रूप से शीघ्र गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा एवं आरोपीगण का माननीय न्यायालय से विधिवत् पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर आरोपीगण से सूक्ष्मता से पूछताछ की जावेगी।
प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा निरन्तर सभी पहलुओं पर सूक्ष्मता से विवेचना करते हुए साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं एवं प्रकरण की विवेचना जारी है।

आरोपीगण द्वारा उक्त घटनाक्रम को हादसा/दुर्घटना बताने का भी प्रयास किया गया।