उज्जैन । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने शुक्रवार को वीसी के माध्यम से जिले में लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि शनिवार 10 जून को आयोजित होने वाले लाड़ली बहना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ जिले के प्रत्येक नगरीय निकाय के वार्ड में और समस्त ग्राम पंचायतों में प्रभावी, गरिमामय और भव्य स्वरूप में कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण शाम 6 बजे से जबलपुर से किया जायेगा।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि समस्त पंचायतों और वार्डों में मुख्य कार्यक्रम के पूर्व क्षेत्र की लाड़ली बहनों से परिचय दिलवाये जायें। परिचय के वीडियो बनाये जायें। पंचायत सचिव द्वारा लाड़ली बहना योजना की जानकारी दी जाये। कार्यक्रम स्थल पर योजना के बैनर लगवाये जायें। इसके पश्चात स्थानीय जनप्रतिनिधि और पात्र हितग्राहियों का स्वागत व सम्मान किया जाये। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायें और लाड़ली बहना सेना के गठन की जानकारी दी जाये। इसके पश्चात अतिथि उद्बोधन और फिर मुख्य कार्यक्रम का प्रसारण किया जाये। सभी जनपद पंचायत सीईओ इस प्रकार कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करें।
कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रगान गाया जाये। इसके अलावा 10 जून को सुबह से ही ग्राम पंचायतों में रंगोली और अन्य आयोजन किये जायें। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि समस्त जनपद पंचायत के द्वारा लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत पिछले दो महीने में किये गये कार्यों पर आधारित वीडियो तैयार कर उन्हें प्रेषित किये जायें। कलेक्टर ने विभिन्न जनपद पंचायतों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी प्राप्त की।
वीसी में सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे, एडीएम श्री अनुकूल जैन, समस्त एसडीएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री साबिर अहमद सिद्धिकी और समस्त सीईओ जनपद पंचायत एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।