उज्जैनः हम शतप्रतिशत सुनिश्चित करेंगे कि टुटा हुआ प्रत्येक मकान पक्का बने उसमें शीघ्र ही नल और बिजली की लाईन बहाल हों और हर प्रकार की सुविधाएं रहवासियों को उपलब्ध हों। यह निर्देश महापौर श्री मुकेश टटवाल ने दिए है।
गौतम मार्ग चौड़ीकरण का निरीक्षण करते हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल ने आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के साथ प्रभावित भवनों में घर घर जाकर रहवासियों से चर्चा की, उनकी समस्याओं को जाना और वहां उपस्थित अधिकारियों तथा ठेकेदारों को निर्देशित किया कि अविलम्ब इन समस्याओं का निराकरण किया जाए। महापौर श्री टटवाल ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि तीन दिवस में मकानों का मलबा, नालियों एवं सड़को ंपर पडा हुआ मलबा हटाया जाकर रोड़ क्लियर करने के पश्चात आगामी कार्य आरंभ किया जाए, ताकि प्रकाश और पानी की समस्या का शीघ्रता के साथ समाधान हो सके।
महापौर श्री टटवाल ने रहवासियों को आश्वस्त किया कि आपने जो अपना मकान तोड़कर समर्पण भाव के साथ नगर विकास में सहयोग किया है उसके प्रति में आपका आभारी हुुं और आश्वस्त करता हुं कि आपका मकान पहले से बेहतर, पक्का, मजबुत और सुंदर बने आपको पानी बिजली इत्यादि की समस्त सुविधाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध हो इस हेतु नगर निगम स्तर पर हर संभव कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, श्री शिवेन्द्र तिवारी, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, श्री प्रकाश शर्मा, पार्षद श्री गजेन्द्र हिरवे, श्री हेमंत गेहलोत, श्रीमती सपना सांखला, श्री इमरान खान, उपायुक्त श्री चन्द्रशेखर निगम, उपस्थित रहे।