ग्रीष्म कालीन मल्लखंभ एवं कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

उज्जैन । श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला न्यास उज्जैन पर आज शाम 7 बजे खेल एवं युवा कल्याण विभाग उज्जैन द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन मल्लखंभ एवं कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। मीडिया प्रभारी श्री सचिन कासलीवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि श्री महावीर तपोभूमि कार्याध्यक्ष श्री दिनेश जैन, सुपर फार्मा, विशेष अतिथि शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधव नगर के प्राचार्य श्री संजय त्रिवेदी एवं जिला खेल अधिकारी श्री ओ.पी. हारोड, कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री पारस जैन, अतिथि, जिला कुश्ती संघ उज्जैन के संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री रूपा पहलवान, शिखर अलंकरण विश्वामित्र अवार्ड से सम्मानित डा.आशीष मेहता, अवंतिका कुश्ती सेंटर क्षीरसागर उज्जैन के अध्यक्ष श्री पवन यादव, श्री विशाल राजोरिया, श्री सुशील श्रीवास आदि द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ न्यास संस्थापक पूज्य गुरूवर्य स्व.श्री अच्युतानंद स्वामीजी महाराज एवं न्यास गुरूवर्य स्व.श्री काशीनाथ डकारे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

अतिथि स्वागत के पश्चात न्यास के कुश्ती प्रशिक्षक श्री राधेश्याम चौधरी एवं मल्लखंभ प्रशिक्षक श्री लीलाधर कहार के नेतृत्व में न्यास के विधार्थियों द्वारा सूर्यमस्कार, योगासन, कुश्ती, मल्लखंभ का शानदार प्रदर्शन किया गया। शिविर के समापन पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग उज्जैन द्वारा शिविर में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को खेल सामग्री एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सर्वश्री केशरसिंह चौधरी, आर.पी.लंगर, पुरूषोत्तम टेलर, गोपाल कसेरा, प्रफुल्ल एदलाबादकर, कमल बंगरिया, विनय बाफना, उमेश वागले, गुरुदेव उपाध्याय, अशोक पंवार, दिलीप बंसोडे, गोवर्धन चौधरी, मदन चौधरी, गणेश गिरी, रवि चौहान, दिनेश चौधरी, सचिन चौधरी, बबलू चौधरी, हितेश पगारिया, घनश्याम गौड़, मुकेश बठानिया, आशीष खाबिया, गोकुल माली, अरुण पंवार, अर्जुनसिंह सोलंकी, आशीष ठाकुर, अंकित ठाकुर एवं न्यास के विद्यार्थीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं संस्था परिचय न्यास सचिव श्री मुकेश लड्डा एवं आभार श्री संजय पालीवाल द्वारा किया गया।