थाना घट्टिया पुलिस ने 01 आरोपी सहित चोरी गई 04 मोटरसायकल को बरामद करने में पाई सफलता

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा सम्पति संबंधी अपराधी मे माल मुलजीम पतारसी हेतु लगातार निर्देश दिये जा रहे है । उक्त निर्देशों के पालन में अति पुलि अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री आकाश भुरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री संतोष कोल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विक्रम सिह चौहान के नेतृत्व मे उनि राहुल चौहान की विशेष टीम ने 01 आरोपी के कब्जे से कुल 04 मोटरसायकल किमती करीबन 3.5 लाख रुपये की बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 06.06.2023 को फरियादी निवासी ग्राम तुलाहेडा ने थाना घट्टिया पर अपनी हिरो होण्डा स्प्लेंडर मोटरसायकल लोक सेवा केन्द्र के सामने से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी होने की रिपोर्ट की थी जिस पर थाना घट्टिया पर अप.क्र.- 214/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
उक्त घटना के संबंध में दौराने जांच आस पास के सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए व मुखबिर पाबंद किए गए। दिनांक 08.06.23 को मुखबिर सूचना पर से ग्राम बेलाखेड़ा फंटा,जगोटी थाना राघवी क्षेत्र से 01 आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त मश्रुका बरामद किया गया। तथा एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है।
निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी थाना घट्टिया उनि राहुल चौहान, प्र आर 1084 विजय चौहान, आर 13 शरिफ खान, आर 1136 अरविन्द यादव, आर 739 महेन्द्र यादव सैनिक 632 आत्माराम की मुख्य भूमिका रही।