उज्जैन । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत जबलपुर से प्रसारित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की एक करोड़ 26 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि अंतरित की। इसमें उज्जैन जिले की तीन लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में भी एक-एक हजार रुपये की राशि अंतरित की गई। इस प्रकार शनिवार का दिन प्रदेश की बहनों के जीवन में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हुआ।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि अभी एक-एक हजार रुपये बहनों के खातों में डाले जा रहे हैं, लेकिन कुछ दिन बाद बहनों को हर महीने तीन हजार रुपये दिये जायेंगे। इसके अतिरिक्त 21 साल की बहनों को भी लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे बहनों के घर की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। बहनें आगे आयें और अपने जीवन को बेहतर बनायें।
उज्जैन जिले के गांव-गांव, शहर-शहर में लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत उत्सव मनाये गये
शनिवार को सुबह से ही उज्जैन जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में और शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत उत्सव का माहौल था। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बहनों के खातों में राशि अंतरित करने की खुशी महिलाओं के चेहरों पर साफ झलक रही थी। बहनों ने योजना के लिये अलग-अलग तरीकों से भैया श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। ग्राम पंचायत पानबिहार, ग्राम दीवेल, तराना के ग्राम नैनावद, खाचरौद की ग्राम पंचायत बुरानाबाद, घिनौदा, बिरमखेड़ी में लाड़ली बहनों ने कलश यात्रा निकाली। नागदा में आकर्षक रंगोली बनाई जाकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया। बड़नगर के गांव सुंदराबाद में लाड़ली बहना सेना का भी गठन किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायतों में लाड़ली बहनों को योजना के ध्वज वितरित किये गये।
जनपद पंचायत उज्जैन की ग्राम पंचायत बोलासा में कुर्सी रेस का आयोजन किया गया। तराना की ग्राम पंचायत ढाबलाहर्दू, पचोला में बहनों ने लाड़ली बहना योजना की मानव श्रृंखला बनाई। इसके पश्चात ग्राम लेकोड़ा, नजरपुर, तालोद और समस्त ग्राम पंचायतों में बहनों ने शाम को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के पूर्व दीये जलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। उज्जैन की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। इस दौरान विभिन्न प्रशासकीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी विभिन्न ग्राम पंचायतों में शामिल हुए। बहनों ने हाथों में मेंहदी से मुख्यमंत्री श्री चौहान का चित्र बनाकर भी उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
महिदपुर में विधायक श्री चौहान लाड़ली बहना के कार्यक्रम में शामिल हुए
शनिवार को महिदपुर के विधायक श्री बहादुर सिंह चौहान महिदपुर रोड के ग्राम गोगापुर में जनअभियान परिषद के माध्यम से आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान विकास खण्ड समन्वयक श्रीमती नम्रता तिवारी के मार्गदर्शन में टीम महिदपुर द्वारा लाड़ली बहना योजना पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान एसडीएम श्री सत्यनारायण सोनी, सीईओ जनपद पंचायत महिदपुर श्रीमती प्रियंका टैगोर, तहसीलदार श्री विनोद शर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
कलेक्टर विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत कार्यक्रम में शामिल हुए
शनिवार को कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ग्राम पंचायत लेकोड़ा और तालोद पहुंचकर वहां आयोजित किये जा रहे लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम में शामिल हुए। कलेक्टर ने गांव की बहनों से योजना के बारे में वार्तालाप किया। बहनों ने बताया कि शासन के द्वारा यह एक बहुत अच्छी योजना प्रारम्भ की गई है। इससे बहनों की हर छोटी-बड़ी आर्थिक आवश्यकता की पूर्ति हो सकेगी। साथ ही आर्थिक सुदृढ़ीकरण होगा। ग्राम तालोद में कलेक्टर ने कहा कि जो भी महिलाएं आवासहीन हैं, उन्हें अगले माह पट्टे वितरित किये जायेंगे। कलेक्टर ने सभी बहनों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री के जबलपुर से प्रसारित मुख्य कार्यक्रम का प्रसारण कलेक्टर ने ग्राम पंचायत लेकोड़ा में लाड़ली बहनों के साथ देखा। मुख्यमंत्री के सिंगल क्लिक के माध्यम से बहनों के खातों में राशि अंतरित करने के बाद बहनों पर फूलों की वर्षा की गई।
कलेक्टर ने अपनी ओर से समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी योजना के तहत अच्छा कार्य करने पर बधाई दी और उनका सम्मान किया। सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे ग्राम पंचायत जलवा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं।