उज्जैन । आगामी सिंहस्थ महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु मोक्षदायिनी मां शिप्रा के प्रवाहमान जल में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करें, इस उद्देश्य को लेकर मप्र जनअभियान परिषद द्वारा नरवर सेक्टर की चंदेसरा ग्राम में स्थित चंद्रकेसरी नदी पर निरंतर श्रमदान कर उसे जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। आज इस कार्य में हार्टफूलनेस संस्था के सदस्यों, चयनित नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सेक्टर क्रमांक 3 एवं नगर विकास समिति वार्ड क्रमांक 16 के सदस्यों ने भागीदारी निभाकर श्रमदान किया। इस दौरान परिषद के संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय ने कहा की इस तरह के प्रयास प्रत्येक ग्रामीणजन करें, जिससे जल संवर्धन की दिशा में बेहतर कार्य हो सके। जिला समन्वयक श्री सचिन शिंपी ने कहा की ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चंदेसरा द्वारा इस प्रकार के कार्य कर यह संदेश दिया जा रहा है कि हम सब अधिक से अधिक इस प्रकार के कार्य जल संवर्धन एवं पर्यावरण की दिशा में कार्य करें। विकासखंड समन्वयक श्री अरुण व्यास ने बताया कि परिषद की टीम का पूर्ण प्रयास है कि जब तक बरसात नहीं होती है तब तक चंद्रकेसरी नदी पर निरंतर श्रमदान अभियान चलाया जाएगा। इस कार्य में अगर शहरवासी भी सम्मिलित होते हैं तो लक्ष्य को जल्द ही प्राप्त करने में सफलता मिल जाएगी। हार्टफुलनेस से श्री संजय खंडेलवाल, श्री प्रदीप निगम, श्री संजय शर्मा, श्री सुधीर पारीक, श्री कुलदीप पाल, कु.हर्षी खंडेलवाल, श्रीमती संगीता खंडेलवाल, श्री मनीष गुप्ता, श्री सुनील चंदवानी, श्री अशोक उपाध्याय, श्री दुर्गेश परमार एवं एसपी रेठा नगर विकास समिति के महेश चौहान, चंदा कुशवाह, कविता राय नवांकुर संस्था से श्री जितेंद्र राठौर ने इस कार्य में सहभागिता की।