लाडली बहना राशि अंतरण समारोह सम्पन्न

उज्जैन: मध्यप्रदेश शासन की अनूठी योजना लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मासिक राशि अंतरण समारोह का सीधा प्रसारण उज्जैन नगर के सभी 54 वार्डों में किया गया, समारोह में निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव एवं निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लाडली बहनों का पुष्प माला पहनाकर सम्मान भी किया गया बड़ी संख्या में लाडली बहनाओं ने ध्वज फेहरा कर माननीय मुख्यमंत्री जी का अभिवादन किया।
मुख्य समारोह लीला शाह धर्मशाला गीता कॉलोनी में निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव एवं निगमायुक्त श्री रौशन कुमार सिंह की विशेष उपस्थिति में आयोजित हुआ जिसमें उपस्थित लाडली बहनों को स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया गया समारोह में जबलपुर से माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लाडली बहनों के खातों में सीधे राशि अंतरण समारोह का सीधा प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव और निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा सभी लाडली बहनों को उनके खातों में राशि अंतरित होने पर शुभकामनाएं व्यक्त की गई। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, पूर्व पार्षद श्री ओम अग्रवाल, श्री घनश्याम शर्मा सम्मिलित रहे।
वार्ड क्रमांक 34 जैन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मलित होकर कन्या पूजन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इसी प्रकार विभिन्न वार्डो में मुख्य अतिथिगण एमआईसी सदस्य वार्ड क्रमांक 06 में श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री उमेश सेंगर, वार्ड 20 श्री प्रकाश शर्मा, श्री बुद्धीविलास उपाध्याय, वार्ड 23 में श्री रजत मेहता, श्री निर्मल दिसावल, वार्ड 25 डॉ. योगेश्वरी राठौर,श्री विजय अग्रवाल, श्री नितिन गौड, वार्ड 28 श्री सत्यनारायण चौहान, श्री शिवनारायण जागीरदार, श्री जगदीश रामी, श्री लिलाधर आडतीया, वार्ड 36 श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, वार्ड 38 श्री अनिल गुप्ता, वार्ड 39 श्री जितेन्द्र कुवाल, वार्ड 46 श्री कैलाश प्रजापत, वार्ड 54 श्रीमती सुगन वाई बाबुलाल वाघेला, वार्ड 07 में श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री ओम अग्रवाल, श्री सेवाराम गेहलोत, श्री महेन्द्र मीणा, श्री शेरू चौहान, श्री पवन मीणा, वार्ड 24 श्री सुशील श्रीवास, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री मुकेश जोशी, वार्ड 37 श्री सुरेन्द्र मेहर, श्री संजय ठाकुर वार्ड 41 श्री पुरूषोत्तम मालवीय, वार्ड 35 श्री संग्राम सिंह भाटीया, वार्ड 16 में नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, पुर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, श्री महेश चौहान, श्री राजेश बाथम, श्री वरूण वितलोचा, श्री राजु चौधरी, वार्ड 22 श्री अनिल जैन कालूखेड़ा, श्री अजय जोशी श्री महेन्द्र वर्मा, सोनल जोशी वार्ड 47 में श्री किशोर खण्डेलवाल पूर्व यूडीए अध्यक्ष़्ा, वार्ड 53 में पूर्व महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, वार्ड 51 में श्री विवेक काबडीया प्रदेश कार्यसमीति सदस्य, वार्ड 36 श्री राजकुमार वंशीवाल मण्डल अध्यक्ष, वार्ड 54 में श्री परेश कुलकर्णी मण्डल अध्यक्ष वार्ड 34 में उज्जैन दक्षिण विधानसभा प्रभारी श्री प्रभुलाल जाटवा, दक्षिण विधानसभा प्रचारक श्री विपिन राठौर, नगर भाजपा उपाध्यक्ष श्री नारायण सिंह भाटिया, मंडल महामंत्री श्री गजेन्द्र खत्री, मंडल उपाध्यक्ष श्री शैलेंद्र यादव, वार्ड 03 श्री पंकज चौधरी, श्री बलराम कुमावत, वार्ड 04 श्री मनीष चौहान, श्री घनश्याम गौड, श्री भरत राठौर, श्रीमती बबीता गौड, वार्ड 14 मुस्तफा रौनक, वार्ड 19 श्रीमति रजनी नरवरिया, वार्ड 20 श्री रजेन्द्र भारती, श्री संजय वर्मा, उपस्थित रहे। शहर के सभी 54 वार्डों में पार्षदगणें की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुए। आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने विभिन्न वार्डो में आयोजित कार्यक्रम की व्यवस्थाएं देखी।
महापौर ने दी शुभकामनाएं
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने सभी लाड़ली बहनाओं को उनके खातों में मुख्यमंत्री जीके द्वारा राशि अंतरित किये जाने पर बधाई दी।
उज्जैन के लाभांवित
इस योजना के अन्तर्गत उज्जैन नगर निगम सीमा क्षैत्र में कुल 64732 लाडली बहनाओं के खातों में राशि रूपये 6,47,32,000/- अन्तरित की गई।
मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत मृतक राजनंदनी पिता राम सिंह राणा निवासी छोटी कमल कॉलोनी उज्जैन को माननीय पार्षद महोदय विजय कुशवाहा जी की उपस्थिति में ₹5000 सहायता राशि दी गई हैं