उज्जैन । आगामी सिंहस्थ महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु मोक्षदायिनी शिप्रा के प्रवाहमान जल में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करें इस उद्देश्य को लेकर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड उज्जैन द्वारा नरवर सेक्टर की चंदेसरा ग्राम में स्थित चंद्र केसरी नदी पर निरंतर श्रमदान कर उसे जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। अक्षत इंटरनेशनल स्कूंल के सरोज वागले एकेडमिक डायरेक्टर, राहुल पंड्या एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर, वि.एस जॉब, प्राचार्य पल्लवी दिवाकर उपप्राचार्या तथा शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा किये गये श्रमदान एवं गहरीकरण की एक्सइपोजर विजिट की गई। एवं श्रद्धा महिला सामाजिक कल्या ण उत्थान समिति से श्रीमती योगिता पुरोहित, मंजू जैन, एवं टीम द्वारा श्रमदान किया गया।
इस दौरान परिषद के संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय ने कहा की क्षिप्रा नदी को प्रवाहमान रखने के लिए इस पुनीत कार्य में शहर के सभी स्कूल/महाविद्यालयों की सहभागिता की जानी चाहिए जिससे आने वाली पीढी को जल संरक्षण का महत्व एवं संरक्षण की जानकारी मिल सके। जिला समन्वयक श्री सचिन शिंपी ने कहा कि आज की एक्स्पोजर विजिट को सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करे। जिससे उज्जैन के सभी स्कूल एवं महाविदयालय भी क्षिप्रा संरक्षण के इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता कर सके । विकासखंड समन्वयक श्री अरुण व्यास ने बताया कि चंद्रकेसरी नदी का पूर्ण विवरण एवं ऐतिहासिक महत्व तथा कार्ययोजना को लेकर सभी को अवगत कराया। एक्सपोजर विजिट नवांकुर संस्थात ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के प्रतिनिधि श्री जितेन्द्र राठौर द्वारा कराई गई।