निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण

उज्जैन , नगर निगम रिमूव्हल गैंग द्वारा बुधवार को झोन क्रमांक 4 वार्ड क्रमांक 37 विष्णु पूरा में कतिपय लोगों द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा को हटाने की कार्यवाही की गई।
यहां पर कतिवय लोगो द्वारा अतिक्रमण करते हुए चार से पांच मकान बना रखे थे उक्त मकान जहां पर बने हुए थे वहां से रोड़ की कनेक्टिविटी जाती है जिससे मुख्य रोड़ की कनेक्टिविटी बंद हो गई थी साथ ही क्षेत्र के रहवासियों द्वारा भी सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिसके क्रम में भवन अधिकारी सुश्री अनुशिता जैन, नीलगंगा थाना प्रभारी श्री तरुण कुरिल एवं नगर निगम रिमूवल गैंग द्वारा शासकीय भूमि पर से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।