सफाई आयोग अध्यक्ष ने बैठक में कर्मचारी हितार्थ दिये निर्देश

उज्जैन: म.प्र. राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष केबीनेट मंत्री श्री प्रताप करोसिया के उज्जैन प्रवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक जिला मुख्यालय सभागार में आयोजित हुई जिसमें श्री करोसिया ने सफाई कर्मचारियों से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर अधिकारीयों से समीक्षात्मक चर्चा की।
बैठक में अध्यक्ष श्री करोसिया ने विभिन्न विभागों के उपस्थित अधिकारियों से उनके विभाग अन्तर्गत कार्यरत सफाई कर्मचारियों की संख्या, उन्हें भुगतान किये जाने वाले वेतन, उनकी पदोन्नति, सफाई कर्मचारियों की बस्तियों में सामूदायिक भवन निर्माण, अम्बेडकर मंगल भवन निर्माण, आवासीय विद्यालय निर्माण इत्यादि के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की तथा शासन आदेशों के अनुरूप कर्मचारियों को लाभ प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री आशीष पाठक, अपर कलेक्टर श्री अनुकूल जैन, अपर आयुक्त वित्त श्री आदित्य नागर, जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सहित जिले की नगर परिषदों, नगर पालिकाओं के कार्यपालन अधिकारी विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।