चौड़ीकरण कार्य में स्थानीय रहवासियों द्वारा सहयोग किया जा रहा है जो शहर विकास में उनका अमूल्य योगदान है- श्री तिवारी

उज्जैन : शहर के के.डी.गेट से लेकर इमली तिराहे तक नगर निगम द्वारा मास्टर प्लान व जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे चौड़ीकरण कार्य को रविवार को लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग प्रभारी श्री शिवेंद्र तिवारी ने एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता एवं स्थानीय पार्षदों व अधिकारियों के साथ गौतम मार्ग, लालबाई फूलबाई आदि क्षेत्र का भ्रमण किया व चौड़ीकरण कार्य की प्रगति को देखकर स्थानीय रहवासियों से भी चर्चा की।
नगर निगम द्वारा किए जा रहे केडी गेट से लेकर इमली तिराहे तक के चौड़ीकरण कार्य के दौरान रविवार को लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग प्रभारी श्री शिवेंद्र तिवारी ने एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता,क्षेत्रीय पार्षद श्री गब्बर भाटी, श्री गजेंद्र हिरवे, श्री हेमंत गेहलोत एवं निगम अधिकारियों के साथ चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण कर वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मलवा उठाने के कार्य में गति लाई जाए एवं जहां जहां पर नालियों व नालों की सफाई की जाना है वहां पर गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए निरीक्षण के दौरान श्री तिवारी व एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने लालबाई फूलबाई क्षेत्र में शनिवार को मकान तोड़ने के दौरान हुए विवाद से जुड़े हुए लोगों से भी चर्चा की यहां उन मकानों को भी देखा जो पोकलेन की सहायता से तोड़े गए थे। स्थानीय निवासियों द्वारा यहां पर कई प्रकार के आरोप भी लगाए गए इस पर श्री तिवारी ने आश्वासन दिया कि मा. महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं श्री निगमायुक्त श्री रौशन कुमार सिंह इस पूरे मामले को संज्ञान में लेकर खुद ही मानिटरिंग कर रहे हैं और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यहां पर श्री तिवारी ने अधिकारियों से कहा कि इस चौड़ीकरण कार्य में प्रभावित लोग स्वयं ही सहयोग कर रहे हैं इसलिए कहीं अप्रिय स्थिति ना बने इसका विशेष ध्यान रखें तथा इनका शहर विकास में जो अमूल्य योगदान है वह सराहनीय है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त सर्वश्री चंद्रशेखर निगम, अधीक्षण यंत्री एन .के. भास्कर, सहायक यंत्री मनोज राजवानी, उपयंत्री मोहित मिश्रा, संगीता पवार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।