गौ तस्करों को थाना कायथा पुलिस ने किया गिरफ़्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा गौवंश वध हेतु अवैध परिवहन व अवैध शराब से संबंधित अपराधो की रोकधाम हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कायथा श्री श्रीमती लीला सिंह सोलंकी एवं टीम द्वारा अवैध रूप से गोवंश की तस्करी करते 02 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर मश्रुका बरामद किया गया है।

▪️घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 17.06.2023 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट किया की मैं व मेरा दोस्त मक्सी से वापस अपने घर कायथा आ रहे थे उसी समय ग्राम काली तलाई पर दो लोडिंग वाहन क्रमांक एम. पी. 11 जी5641तथा एम. पी. 11जी5671 में अवैध रूप से गोवंश आठ नग बैल रस्सीयों से क्रुरता पूर्वक बंधे हुए है ।

▪️ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –
सूचना की तस्दीक हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार एक टीम गठित कर लक्ष्मीपुरा फंटे पर नाकाबंदी कर दोनों लोडिंग वाहन की घेराबंदी कर उक्त पिकअप वाहन चालको से गोवंश के परिवाहन के संबंध में पुछताछ करते कोई सही जानकारी नही दी ना ही कोई खरीदने व बैचने के संबंध में कागज बताया दोनों लोडिंग वाहन को चैक करते कुल आठ नग गौवंश बैल रस्सीयों से क्रुरता पूर्वक बंधे हुए जिसे मौके से विधिवत् जप्त कर दोनों वाहन चालको को गिरफ्तार किया गया।अवैध गौवंश व पीकअप क्रमांक क्रमशः MP-11-G-5641, MP-11-G-5671 के दोनों चालको के विरुद्ध अपराध क्रमांक क्रमशः 103/23, 104/23 धारा 11 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 11(डी) पशु क्रूरता अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

▪️ जप्त मश्रुकाः-
दो पीकअप वाहन क्रमशः –
1. क्रमांक MP-11-G-5641 किमती लगभग 02 लाख 25 हजार रूपये।
2. क्रमांक MP-11-G-5671
किमती लगभग- 02 लाख रुपये।
3. 08 नग अवैध गौवंश बैल कीमती 94 हजार रुपये।

🏆 सराहनीय भूमिकाः-
निरी. लीला सोलंकी, उनि. हुकुमसिंह सोलंकी सउनि. प्रेमसिंह खाटकिया, प्र.आर.680 विनोद व्यास, प्र.आर.1106 ओम प्रकाश राणा आर.1770 शंकरसिंह, आर.923 थानसिंह, आर. 93 संतोष पटेल, सैनिक 55 मोहन, सैनिक 191 नीलेश सैनिक 388 घासीराम की अहम भूमिका रही ।