पीड़ित ने एसपी को लगाई गुहार ,हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही

उज्जैन -जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले युवा व्यवसायी गोविन्द चंदानी ने तीन साल पहले पत्नी और साले सहित ससुराल वालो की प्रताड़ना से तंग आकर आत्म हत्या कर जीवन लीला समाप्त कर ली थी जहा मृत्यु के एक महीने बाद मृतक के कमरे से हस्त लिखित सुसाइड नोट बरामद किया गया था जिसे परिवारजनों ने पुलिस को कार्यवाही हेतु सौपा  था लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्यवाही की जिसके चलते पीड़ित परिवार ने हाई कोर्ट की शरण ली जहा हाई कोर्ट ने मामले में 21-02-2023 को 30 दिनों के भीतर रवि पमनानी और उसके परिवार जनो पर प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए थे लेकिन मामले में आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही जीवाजीगंज थाना पुलिस ने नहीं की है वही हाई कोर्ट के आदेश को भी जीवाजीगंज थाना प्रभारी दरकिनार कर रहे है इसी के चलते आज पीड़ित परिवार ने एसपी सचिन शर्मा से मामले में शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। जहा एसपी ने जल्द मामले में कार्यवाही की बात कही है। दूसरी और पीड़ित परिवार ने कहा की अगर उन्हें न्याय नहीं मिलता हे तो वे फिर कोर्ट जाकर कोर्ट आफ कंटेंम भी लगाएंगे।