अपर कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

उज्जैन । अपर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे द्वारा मंगलवार को विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। वृंदावन नगर निवासी शिवानी ने आवेदन दिया कि उनके पति मजदूरी का काम किया करते थे तथा मुख्यमंत्री संबल योजना के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिक थे। पिछले साल उनकी दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। पति के निधन के पश्चात उनके ससुर ने संबल योजना के अन्तर्गत मृत्यु अनुग्रह सहायता राशि धोखाधड़ी कर प्राप्त कर ली है, जबकि मृतक की वैध वारिस होने के नाते सहायता राशि उन्हें मिलना थी। इस प्रकार उनके ससुर द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी की गई। इस पर पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

सेठी नगर निवासी गोवर्धन तिवारी ने आवेदन दिया कि विवेकानन्द कॉलोनी में उनके स्वामित्व का भूखण्ड है। कॉलोनी के रहवासी रिक्त प्लॉट होने के कारण वहां पर आयेदिन कचरा फैंक देते हैं। आवेदक द्वारा बार-बार वहां सफाई करवाई जा चुकी है, परन्तु हर बार यही प्रक्रिया दोहराई जाती है। अत: उनके प्लॉट की सफाई करवाई जाये तथा आसपास के रहवासीगणों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। इस पर नगर पालिक निगम आयुक्त को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

ढांचा भवन निवासी श्री उमराव राणावत ने आवेदन देकर शिकायत की कि वे ताजपुर में शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय में यूडीसी के पद पर पदस्थ थे तथा सेवा निवृत्त हो चुके हैं। सेवा निवृत्ति के पश्चात उन्हें कुछ राशि आज दिनांक तक प्रदाय नहीं की गई है। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी को प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

घट्टिया निवासी रेखाबाई ने आवेदन दिया कि ग्राम सिलोदा रावल में उनके द्वारा एक छोटा-सा मकान बनाया गया था, जिस पर समीप में रहने वाले कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है तथा हाल ही में उनके मकान को तोड़ने का भी प्रयास किया गया है। इस पर तहसीलदार घट्टिया को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इसी प्रकार अन्य मामलों में सीईओ जिला पंचायत और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई की गई।