शुद्ध डेयरी से खाद्य विभाग द्वारा जांच के लिये खाद्य पदार्थों के लिये गये नमूने

उज्जैन । गुरूवार को मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत आम उपभोक्ता को सुरक्षित खाद्य पदार्थों की उपलब्धता के लिये कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम के आदेश पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा दौलतगंज घी मण्डी स्थित शुद्ध डेयरी पर जांच की गई एवं मौके पर मावे की 02 डलिया लगभग 40 किलोग्राम मावा, 180 किलोग्राम घी, 50 किलोग्राम पनीर, 150 किलोग्राम दही एवं मिठाईयाँ मानव हेतु विक्रय के लिये पाई गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जांच के लिये मावा, पनीर, मिश्रित दूध, घी, दही, गाय का घी, कलाकंद, बूंदी के लड्डू, क्रीम, काजू टुकड़ी, केसर बर्फी आदि के कुल 12 नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये एवं मौके पर मावा, पनीर एवं घी शेष मात्रा को जप्त कर विक्रेता की अभिरक्षा में दिया गया। मौके पर 02 घरेलू सिलेण्डर जप्त किये गये।