निगम ने हटाया सवारी मार्ग स्थित गिराऊ भवन

उज्जैन: वर्षा ऋतु एवं महाकाल सवारी आरंभ होने के पूर्व समस्त जर्जर, गिराऊ भवन एवं खतरनाक किस्म में भवनों पपर जनहित मे त्वरित कार्यवाही किये जाने के आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशों का असर दिखाई देने लगा है। गुरूवार को निगम द्वारा पटनी बाजार क्षैत्र के एक गिराऊ भवन को हटाया गया।
निगम द्वारा की गई कार्यवाही मे सवारी मार्ग अन्तर्गत जवाहर मार्ग पटनी बाजार स्थित भवन क्रमांक 39 एवं 39/1 को अत्यन्त जर्जर और गिराऊ होने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस प्रशासन के सहयोग से निगम अधिकारियों, कर्मचारिर्यो द्वारा अपेक्षित संसाधनों के साथ इस जर्जर भवन को गिराया गया।