उज्जैन । शासन के मछली पालन विभाग के द्वारा नवीन नीति एवं त्रिस्तरीय पंचायतों को मत्स्योद्योग के अधिकार नियम एवं शर्तों के अधीन जिला पंचायत उज्जैन के अधिकार क्षेत्र में तहसील नागदा-खाचरौद के पाड़ल्या सिंचाई जलाशय (औसत 115 हेक्टेयर) को मछली पालन के लिये 10 वर्ष की अवधि हेतु पट्टे पर दिया जाना है।
जिला पंचायत सीईओ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक आवेदक 100 रुपये जमा कर कार्यालय लेखा शाखा जिला पंचायत उज्जैन से कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इस हेतु आवेदन-पत्र मय आवश्यक दस्तावेजों सहित अनिवार्य रूप से बन्द लिफाफे में जमा करवा सकते हैं। उक्त सिंचाई जलाशयों को पट्टे पर देने के लिये वंशानुगत मछुआ/अ.जा./अ.ज.जा./पिछड़ा वर्ग/सामान्य वर्ग/तालाब के कार्यक्षेत्र की स्थानीय मत्स्य सहकारी समितियों को प्राथमिकता रहेगी।