उज्जैन: सी.एम. हेल्पलाइन और यूएमसी सेवा एप पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण ना करने तथा कार्य में लापरवाही बरतने पर आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने 3 सहायक आयुक्तगण सहित नो अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं।
सहायक आयुक्त श्री तेजकरण गुनावदिया को झोन क्रमांक 02 अन्तर्गत यूएमसी सेवा एप पर 54 शिकायते लंबित अवस्था में पाए जाने, श्रीमती पूजा गोयाल को झोन क्रमांक 03 अन्तर्गत यूएमसी सेवा एप पर 31 शिकायते लंबित अवस्था में पाए जाने, श्रीमती कीर्ति चौहान को झोन क्रमांक 05 अन्तर्गत यूएमसी सेवा एप पर 87 शिकायते लंबित अवस्था में पाए जाने, प्रभारी अधिकारी उद्यान एवं प्रभारी भवन अधिकारी झोन क्रमांक 04 श्रीमती विधुरानी कौरव को सीएम हेल्प लाईन पर मई माह में 50 दिवस से अधिक की भवन अनुज्ञा/स्थाई अतिक्रमण की 06 शिकायते एवं यूएमसी सेवा एप पर उद्यान विभाग से संबंधित 106 शिकायतें लंबित अवस्था में पाए जाने, प्रभारी भवन अधिकारी झोन क्रमांक 02 श्री साहिल मैदावाला को सीएम हेल्पलाईन पर मई माह में 50 दिवस से अधिक भवन अनुज्ञा/स्थाई अतिक्रमण की कुल 05 शिकायतें लंबित पाए जाने, प्रभारी झोनल अधिकरी झोन 06 एवं प्रभारी भवन अधिकारी झोन 06 श्री हर्ष जैन को सीएम हेल्पलाईन पर मई माह में 50 दिन से अधिक की शिकायतों में सिविल नगर निगम संबंधि 07, भवन अनुज्ञा/स्थाई अतिक्रमण की 6 एवं यंत्रिकी योजना प्रकोष्ठ की 05 शिकायतें लंबित पाए जाने पर, प्रभारी कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री एन.के. भास्कर को सीएम हेल्पलाईन पर मई माह में पेयजल संबंधि कुल 66 एवं यूएमसी सेवा एप पर पीएचई की कुल 51 शिकायते लंबित पाए जाने, सहायक यंत्री पीएचई झोन क्रमांक 1, 2, 3 श्री एस.के. लाड को सीएम हेल्पलाईन पर पेयजल संबंधि 21 एवं 50 दिवस से अधिक की कुल 05 शिकायते लंबित पाए जाने, सहायक यंत्री पीएचई झोन क्रमांक 4, 5, 6 श्री मनोज खरात को सीएम हेल्पलाई पर पेयजल संबंधि 45 एवं 50 दिवस से अधिक की 06 शिकायते लंबित पाए जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए आयुक्त ने तत्काल जबाब तलब किया है। उत्तर संतोषप्रद नही होने पर निलम्बित किये जाने, वेतन वृद्धि रोकने इत्यादी की जो अपेक्षित होगी कार्यवाही की जाएगी।
अधिकारी/कर्मचारी गंभीर हो-
आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को सचेत करते हुए निर्देशित किया है कि सौंपे गए दायित्वों विशेषकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति गंभीर हों और समस्त कार्य निर्धारित समयावधी में पूर्ण करते हुए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जना सुनिश्चित करें। इस दिशा में लापरवाही, उदासीनता और अनावश्यक विलम्ब किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।