खाद्य सुरक्षा विभाग और प्रशासन की टीम ने मारा छापा, खाद्य सामग्री के लिए सैंपल

उज्जैन । उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं । श्रद्धालुओं की सुविधा व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के आदेश पर एसडीएम और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम महाकाल मंदिर क्षेत्र में लगातार कार्यवाही कर रही है। रविवार को महाकाल मंदिर के आसपास स्थित स्वागत रेस्टोरेंट से पनीर का नमूना, सद्गुरु रेस्टोरेंट से पनीर का नमूना लिया और साफ-सफाई नही होने पर नोटिस दिया। मंगल रेस्टोरेंट से पनीर, चाकलेट बर्फी, इमरती के नमूने लिए और सतयुग रेस्टोरेंट से पनीर, सूजी, घी, केसर मावा पेड़ा के नमूने टीम द्वारा लिया गया। सतगुरु रेस्टोरेंट पर कार्रवाई के दौरान घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। इसके साथ ही गंदगी मिलने पर चालानी कार्यवाही भी की गई है। खाद्य सामग्री के सैंपल भी लिए हैं जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई होगी। कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।