नपती और सीमांकन का कार्य गंभीरता से किया जाये, आमजन इसमें अनावश्यक परेशान न हो -मंत्री डॉ.यादव

उज्जैन । प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने रविवार को जनपद पंचायत उज्जैन कार्यालय में पटवारियों के साथ बैठक की। बैठक में मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि पटवारियों द्वारा उनके अधिकार क्षेत्रों में नपती और सीमांकन का कार्य गंभीरता से किया जाये। आमजन नपती और सीमांकन के प्रकरणों में अनावश्यक परेशान न हो। उक्त कार्य अच्छे-से किये जायें और सीमांकन के सारे लम्बित प्रकरणों का निराकरण तेज गति से किया जाये। बैठक में एसडीएम उज्जैन श्री राकेश शर्मा, तहसीलदार उज्जैन श्रीमती पूनम तोमर एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि समीक्षा बैठक कुछ दिन पश्चात पुन: आयोजित की जायेगी।