उज्जैन, उज्जैन वासियों के लिए एक खुशखबर श्रावण मास में 11 जुलाई मंगलवार से बाबा महाकाल के दर्शन हेतु “नगर द्वार” होगा प्रारंभ, यहां शहरवासी अपना आधार कार्ड दिखाकर बाबा महाकाल के दर्शन सुगमता पूर्वक कर सकेंगे साथ ही एक बार अपना आधार कार्ड दर्शन हेतु पंजीयन कराने पर बार-बार आधार कार्ड ले जाने की भी आवश्यकता नहीं होगी ऐसी व्यवस्था उपलब्ध कराई जायेगी,यह निर्णय रविवार को आयोजित श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा रखे गए प्रस्ताव पर मंदिर समिति की ओर से सर्व अनुमति से लिया गया, बैठक में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह,महाकाल मंदिर प्रशासक श्री संदीप सोनी और सदस्यगण भी उपस्थित रहे।
उज्जैन के श्रद्धालुओं को बाबा महाकालेश्वर के सुगमता पूर्वक दर्शन हो सके इसके लिए श्रद्धालुओं के लिए ‘‘नगर द्वार’’ बनेगा जहां से उज्जैन के रहवासी अपना आधार कार्ड दिखाते हुए बाबा महाकाल के दर्शन सुगमता से कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन के रहवासियों को बाबा महाकालेश्वर के दर्शन सुगमता पूर्वक हो सके इसके लिए मंदिर समिति की बैठक में महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा यह निर्णय पारित करवाया गया कि उज्जैन के नागरिकों के लिए दर्शन सुगमता पूर्वक हो इसके लिए एक पृथक से द्वार की व्यवस्था की जाएगी इसी क्रम में रविवार को श्री महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में यह निर्णय सर्व अनुमति से लिया गया।