अपर कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

उज्जैन । मंगलवार को अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। नयापुरा निवासी भोला बड़ोनिया ने आवेदन दिया कि एक दम्पत्ति द्वारा उन्हें अडॉप्ट किया गया था, परन्तु दम्पत्ति के साथ रहने पर उनका समय-समय पर शारीरिक और मानसिक शोषण दिया जा रहा है। विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस पर थाना प्रभारी चिमनगंज मंडी को प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

माकड़ोन निवासी सुलेमान ने आवेदन दिया कि माकड़ोन के ग्राम ढाबलाहर्दू में स्थित कब्रिस्तान पर जाने के रास्ते पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाया जा रहा है। अत: उक्त अतिक्रमण शीघ्र-अतिशीघ्र हटवाया जाये। इस पर तहसीलदार माकड़ोन को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

बड़नगर निवासी हेमन्त कुमारी त्रिवेदी ने आवेदन दिया कि बड़नगर के ग्राम भैंसलाकला में उनके स्वामित्व की कृषि भूमि मौजूद है। भूमि के नक्शा बटांकन का आदेश तहसीलदार द्वारा विगत 17 नवम्बर 2022 को सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक और मौजा पटवारी को दिया गया था, परन्तु आज दिनांक तक नक्शा बटांकन की कार्यवाही नहीं हुई है। इस पर एसडीएम बड़नगर को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

मुल्लापुरा निवासी धूलचंद ने आवेदन दिया कि उन्हें मुल्लापुरा में शासन द्वारा पट्टा प्रदान किया गया है। उन्होंने कई बार आवास योजना के तहत मकान निर्माण हेतु आवेदन दिया था, परन्तु आज दिनांक तक उन्हें योजना का लाभ प्रदान नहीं किया गया है। इस पर झोनल अधिकारी नगर निगम को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

खाचरौद निवासी सुनीता बाथम ने आवेदन दिया कि खाचरौद में उनके स्वामित्व की दुकान है, जिसका टैक्स उन्होंने नगर पालिका में जमा किया था, परन्तु आज दिनांक तक उन्हें उसकी रसीद प्रदाय नहीं की गई है। इस पर सीएमओ खाचरौद को सात दिन में प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिये गये।

देवास रोड निवासी वर्षा राठौर ने आवेदन दिया कि कुछ दिन पहले उनके घर के समीप रहने वाले कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके घर में आकर उनके पुत्र के साथ मारपीट की तथा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है। इस पर पुलिस अधीक्षक को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इसी प्रकार अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।