उज्जैन / समाज के हितों और कल्याण करने वाली सरकार हमें बनानी है और भाजपा की सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में लोगों के कल्याण की ही योजना बनाई है । आज का यह हितग्राही सम्मेलन नहीं यह कल्याण करने वाले लोगों को जीत दिलाने का संकल्प लेने का समय है आप सभी संकल्प लीजिए कि जो भी दल लोक कल्याण और आपके हितों की रक्षा करता है हम उसे ही वोट देंगे ।
सह मीडिया प्रभारी राकेश पंड्या ने जानकारी देते हुए बताया आज महाकाल परिसर में आयोजित उज्जैन उत्तर विधानसभा के लाभार्थी सम्मेलन में भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा की आवास योजना कांग्रेस ने भी बनाई थी लेकिन कांग्रेस पार्टी ने और उनके नेताओं ने सिर्फ रिश्तेदारों को और परिचितों को ही आवाज दिलवाया बाकी जरूरतमंद लोग देखते ही रह गए इसके ठीक उलट हमारी सरकार ने जरूरतमंद लोगों को मकान बनाने के लिए पैसा दिया आज इसी के चलते करोड़ों मकान देश में गरीब लोगों के बन चुके हैं प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा है कि आप गांधी परिवार का भला चाहते हो तो कांग्रेस को वोट दो,और अखिलेश यादव का भला चाहते हो तो समाजवादियों को वोट दो, और यदि खुद का कल्याण चाहते हो और भला चाहते हो तो सिर्फ भाजपा को वोट दो भाजपा वह पार्टी है जिसने सरकार बनते ही महिलाओं के स्वास्थ्य, जन्म जीवन, पढ़ाना लिखाना, कन्यादान सहित सभी योजनाएं बनाई है । जिससे आज देश में महिला सशक्तिकरण पर बड़ा काम हुआ है यह पहले के आजादी के बाद के 60 वर्षों में कभी नहीं हो पाया वह काम माननीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और मोदी जी की सरकार ने किया है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पारस जैन ने कहा भाजपा की प्रदेश और केंद्र की सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है और खासतौर से महिलाओं और युवाओं के लिए सबसे अधिक काम करने वाली कोई सरकार है तो वह मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार है बेटी को पढ़ाने से लेकर विवाह और अन्य सभी सुविधाएं सरकार ने दी है युवाओं के लिए और नए उद्योग खोलने की योजना भी सपा सरकार ने बखूबी बनाई है कार्यक्रम को सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, महामंत्री सत्यनारायण खोईवाल ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी तेज बहादुर सिंह चौहान, धनंजय शर्मा, इकबाल सिंह गांधी, विशाल राजोरिया, संजय अग्रवाल आदि मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन जगदीश पांचाल ने किया ।