उद्योगों से मिलेगी शहर को नई पहचान – फिरोजिया

उज्जैन, भारतीय जनता पार्टी द्वारा सांसद श्री अनिल फिरोजिया के नेतृत्व में पत्रकार साथियों के साथ उज्जैन में चल रहे विकास कार्यो को लेकर विकास तीर्थ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बस द्वारा विक्रम उद्योगपुरी में चल रहे विकास कार्यों का भ्रमण किया गया ।
संपूर्ण यात्रा में सांसद श्री फिरोजिया कार्यक्रम संयोजक विशाल राजोरिया वरिष्ठ भाजपा नेता ओम जैन जिला मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा उपस्थित रहे!
भ्रमण के दौरान निर्माणाधीन उद्योगों व उनके उत्पादों के बारे में समस्त मीडिया साथियों को जानकारी देते हुए सांसद श्री फिरोजिया ने बताया कि उज्जैन शहर में भी वर्ल्ड क्लास का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है जहां निर्मित होने वाले उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी, हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा अल्प समय में इतिहास रचते हुए शहर उद्योगों के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाने जा रहा है, अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहां की मैं कहने में नहीं करने में विश्वास रखता हूं, आने वाला समय भारत देश का होगा जिसमें उज्जैन भी अपनी अहम भूमिका निभाएगा!
बेस्ट लाइफ़स्टाइल प्राइवेट लिमिटेड, कर्नाटक बायोटेक, अमूल दूध,सिम्बोटिक व श्रीराम लैब के साथ ही उज्जैन बदनावर फोरलेन के निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया गया! इसके पश्चात होटल श्रीगंगा पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित किया जिसमें नेशनल हाईवे रोड, महाकाल लोक, उज्जैन शहर में स्थापित होने वाले उद्योगों, रेलवे में किए गए विकास कार्यों, स्टेशनो का कायाकल्प, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, आदि उपलब्धियों का उल्लेख भी किया! उज्जैन से जावरा तक फोरलेन का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है