महाकाल क्षेत्र के आसपास से जितनी भी अवैध मांस/मटन की दुकानें हैं सख्ती से हटाई जाएगी- महापौर

उज्जैन: मेयर इन काउंसिल के सदस्यों के साथ प्रति सप्ताह विभागवार समीक्षा करते हुए विभागों द्वारा किए जाने वाले प्रचलित कार्यों पर गुरुवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा एमआईसी सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से बिंदुवार चर्चा की गई साथ ही जिन विभागों द्वारा आवश्यक कार्य करवाए जाना है जिसका शहर की जनता पर प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ता है ऐसे कार्यों को प्राथमिकता से किए जाएं, साथ ही यह भी चर्चा की गई गई महाकाल मंदिर परिक्षेत्र के आसपास जितने भी अवैध मांस/मटन की दुकानें हैं उन्हें हटाया जाएगा।
गुरुवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा मेयर इन काउंसिल के सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से अपने-अपने विभागों की चर्चा करते हुए साप्ताहिक समीक्षा की गई साथ ही यह भी निर्देशित किया कि विभाग द्वारा अपने कार्यों में गति लाएं साथ ही जन हितैषी योजनाओं के साथ जिन योजनाओं का जनता से सीधा सीधा जुड़ाव रहता है उनका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए।
समीक्षा बैठक में महापौर द्वारा सभी सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए यह निर्णय लिया कि उज्जैन शहर धार्मिक एवं पवित्र नगरी है यहां प्रतिदिन हजारों की तादाद में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने हेतु आते हैं इस हेतु महाकाल मंदिर परिक्षेत्र के आसपास जितनी भी अवैध मांस/मटन की दुकानें हैं उन्हें बंद किया जाएगा इस हेतु महापौर द्वारा तीन एमआईसी सदस्यों को इस कार्य हेतु जिम्मेदारी देते हुए श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री सत्यनारायण चौहान को यह दायित्व सौंपा है कि महाकाल मंदिर क्षेत्र के आसपास से सभी अवैध मांस/मटन की दुकानों को नगर निगम और पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए हटाया जाना है।