थाना पंवासा पुलिस ने एक अपहर्ता को जिला झाबुआ से किया दस्तयाब

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा गुम बालक बालिकाओं की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया, व नगर पुलिस अधीक्षक सचिन परते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंवासा श्री गजेन्द्र पचोरिया के नेतृत्व में टीम द्वारा अपहर्ता को जिला झाबुआ से दस्तयाब किया गया है।
थाना पंवासा के अपराध क्रमांक 215/2022 धारा 363 भादवि में अपहर्ता की तलाश हेतु लगातार आस पास के रहवासियों,परिजनों से पूछताछ की जा रही थी तथा मुखबिर भी पाबंद किए गए थे।आज दिनांक 28.06.23 मुखबिर से सूचना मिलने पर रात्रि में ग्राम दामना सात सजेली थाना थांदला जिला झाबुआ से अपहर्ता को दस्तयाब किया गया है।
◼️सरहनिय भुमिका
उनि गजेन्द्र पचौरिया थाना प्रभारी थाना पंवासा, सउनि सावित्री कटारा, आर 1317 दिनेश मीणा, आर 1187 बृजेंद्र भारती, मआर 1637 रीना चौहान की सराहनीय भूमिका रही ।