जनसुनवाई में फरार आरोपी पर इनाम के लिए बच्चों की गुल्लक फोड़कर 5 हजार की चिल्लर लेकर पहुंचा फरियादी

उज्‍जैन। मंगलवार 4 जुलाई 2023 को पुलिस नियंत्रण कक्ष उज्जैन में पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में एसपी सचिन शर्मा के समक्ष फरियादी पराग धनगर ने 5 हजार के सिक्के रख कर 420 के फरार आरोपी पर इनाम घोषित करने की पहल की। संभवतः पहली बार कोई फरियादी थाना पुलिस की अकर्मण्यता के चलते आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जनसुनवाई में सिक्के लेकर पहुंचा हो ।

पीड़ित पराग धनगर ने बताया कि शासकीय जमीन को निजी बताकर प्लाट बेचकर धोखाधड़ी करने वाले भू माफिया अश्विन कासलीवाल पिता महेन्द्र कुमार निवासी वीडी क्लॉथ मार्केट उज्जैन के खिलाफ उन्होंने 18 मई 2023 को एफआईआर क्र. 394 भादवि की धारा 420 आदि के तहत पुलिस थाना चिमनगंज मंडी उज्जैन में दर्ज कराई थी।

पराग ने बताया कि अश्विन खुलेआम शहर में घूम रहा है । कतिपय सफेदपोश लोगों की रहनुमाई के चलते फरार आरोपी का सम्मान कराया जा रहा है। फरार अश्विन बाहर यात्रा पर भी आराम से घूम आया है । पुलिस चिमनगंज इस भू माफिया अश्विन को संरक्षण प्रदान कर रही है। थाना पुलिस ने फर्जी रसीदों के मामले में एफआईआर में धारा 467, 468 भी अब तक नहीं जोड़ी गई है। आरोपी अश्विन को डिफॉल्ट जमानत का अधिकार देने के लिए पुलिस चिमनगंज न तो अन्य धारा जोड़ रही है और न ही चार्जशीट प्रस्तुत कर रही है । यानी पुलिस चिमनगंज आरोपी अश्विन के इशारे पर काम कर रही है। पराग ने बताया कि पुलिस चिमनगंज के आरोपी के प्रति झुकाव व उसे संरक्षण देने, जमानत हेतु पर्याप्त अवसर देने की पक्षपातपूर्ण कार्यशैली से असंतुष्ट होकर ही फरियादी पराग ने मंगलवार को बच्चों की गुल्लक तोड़कर, पत्नी के गहने गिरवी रखकर बाजार से उधार लेकर 5000/- रुपये का इंतजाम कर यह नकद राशि जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखकर आरोपी की गिरफ्तारी पर 5000 /- रुपये का इनाम देने की घोषणा करने का प्रस्ताव दिया था। पुलिस कप्तान ने मामले को जानकर चिमनगंज थाना पुलिस को तलब किया है।फरियादी की मंशा को देखकर तत्काल पुलिस कप्तान ने चिमनगंज थाना को निर्देश दिए की ऐसा मामला उनके सामने आने पर वे अब थाने पर कार्रवाई करेंगे।फरियादी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उज्जैन आगमन पर परिवार सहित इस विषय को उठाने की घोषणा की है।