माफी मांगने से भदोरिया की फिर हो सकती है शहर अध्यक्ष पद पर ताजपोशी

उज्जैन, उज्जैन जिला कांग्रेस प्रभारी शोभा ओझा ने मंगलवार शाम को आयोजित पत्रकार वार्ता में मीडिया से चर्चा की। लगभग 17 दिन से चल रहे पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया के ऑडियो वायरल मामले को सार्वजनिक रूप से पार्टी कार्यकर्ता व मीडिया जनों के बीच भदोरिया की माफी मांगने से विराम लग गया, जिसकी शिकायत भोपाल में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को की गई थी। इस मामले को लेकर उज्जैन जिला कांग्रेस प्रभारी शोभा ओझा ने कहां की बर्खास्त किए गए शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने अल्पसंख्यक समाज, कांग्रेस नेत्री नूरी खान और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से माफी मांग ली है। अब किसी को भी उनसे कोई गिला शिकवा नहीं है, जिसकी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को भेज दी जाएगी। उसके बाद वह इस मामले में अपना फैसला सुनाएंगे। वायरल ऑडियो से प्रदेश कांग्रेस में बवाल मच गया था। ऑडियो में किसी भी मुस्लिम को उज्जैन से टिकट न दिए जाने का जिक्र था। साथ ही कई वरिष्ठ नेताओं को अपशब्द भी कहे गए थे।
18 जून 2023 को शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसकी शिकायत भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को की गई थी।