पार्षदमद निर्माण कार्य के भुगतान त्वरित करें – आयुक्त

उज्जैन: पार्षदमद इत्यादि के प्रचलित कार्यो और आगामी दिनों में कराए जाने वाले कार्यो के भुगतान त्वरित रूप से किये जाएंगे। निगम को भुगतान में कोई कठिनाई नहीं है, अधिकारी प्रक्रिया का पालन कर प्रकरण प्रेषित करें।
यह निर्देश आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने दिये हैं। आप निगम मुख्यालय में पार्षदमद इत्यादि के अन्तर्गत कराए जाने वाले निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देशित कर रहे थे। आपने कहा कि पुराने प्रकरण अक्सर विसंगतियां सामने आने या प्रकरण अपूर्ण होने के कारण भुगतान में लम्बित हो जाते हैं लेकिन वर्तमान निगम परिषद के अन्तर्गत जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों पर जो कार्य कराए जा रहे हैं उनमें प्रक्रिया का पालन करते हुए बिना किसी विलम्ब के कार्य कराएं और कार्य के तत्काल पश्चात भुगतान कराया जाना सुनिश्चित करें।
झोनवार समीक्षा के दौरान आयुक्त ने पाया कि पार्षदगण के प्रस्ताओं सम्बंधी प्रकरणों पर कार्यपालन यंत्री और झोनल अधिकारी स्तर पर कार्यवाही लम्बित है, अनेक प्रकरण बाबू स्तर पर लम्बित है। कई प्रकरणों में निविदा समिति होना है तो अनेक प्रकरण अनुबंध और कार्य आदेश की प्रक्रिया में है।
निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि –
ऽ निविदा समिति में लम्बित प्रकरणों पर गुरूवार शाम तक कार्यवाही पूर्ण करें।
ऽ जिन प्रकरणों में अनुबंध होना हैं उनमें सूचना देने के पश्चात भी यदि अनुबंध नहीं कराया जाता तो नियमानुसार सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें।
ऽ अनुबंध के पश्चात कार्यादेश में विलम्ब ना करते हुए कार्य आरंभ कराया जाना सुनिश्चित करें।
ऽ कार्य पूर्ण होने के पश्चात् बिना बिलम्ब के भुगतान प्रकरण प्रेषित करें।
ऽ कार्य से पूर्व एवं कार्य के पश्चात के फोटोग्राफ्स अनिवार्य रूप से प्रकरण में संलग्न करें।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने सम्बंधित झोनल, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, झोनल अधिकारी और कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि आपको जो दायित्व दिया गया है उसके प्रति गंभीर हों, प्रकरणों को स्वयं देखें और कार्यवाही सुनिश्चित करें। प्रकरणों के इतनी अधिक संख्या में लम्बित होने का मतलब है आप ध्यान नहीं दे रहे है या आपकी रूचि नही है।
जांच के निर्देश
समीक्षा के दौरान पाया गया कि झोन क्रमांक 03 से सम्बंधित लिपिक तेजेन्दर सिंह भल्ला ने पार्षद मद की अनेक फाईलें अपने पास लम्बित रख रखी हैं निगम आयुक्त ने सख्त नाराजगी प्रकट करते हुए इनके विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए।
बैठक में अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, श्री आर.एस. मण्डलोई, उपायुक्त श्री सजंेश गुुप्ता, सहायक आयुक्त श्री तेजकरण गुनावदिया, श्रीमती कीर्ति चौहान, श्रीमती पुजा गोयल के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।