उज्जैन । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना अन्तर्गत शासकीय कन्या उमावि विजयाराजे में कक्षा 9वी में अध्ययनरत लगभग 68 बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिल वितरित की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार बहन-बेटियों का विशेष ध्यान रख रही है। हाल ही में सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिमाह बहनों को एक हजार रुपये उनके सीधे खाते में जमा करने की शुरूआत पिछले माह से हुई है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने उपस्थित छात्राओं से पूछा कि माता-बहनों को उक्त योजना के अन्तर्गत एक हजार रुपये की राशि मिली है या नहीं। इस पर छात्राओं ने हाथ उठाकर कहा कि राशि मिली है।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने छात्राओं को ज्ञानवर्धक बातें बताते हुए कहा कि उज्जैन में साइंस सिटी, महानन्दा नगर में स्थित तारा मण्डल, श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में महाकाल लोक, महिदपुर तहसील के ग्राम डोंगला में वेधशाला आदि की जानकारी दी। छात्राओं को बताया कि वे अपने उज्जैन के इतिहास को भी जानें, समझें। संस्था के प्राचार्य श्री सनत कुमार व्यास ने मांग की कि विद्यालय में एक अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया जाना है। इस पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने आश्वस्त किया कि वे शीघ्र मांग को पूरा करने की कार्यवाही करायेंगे। उन्होंने उपस्थित छात्राओं को अवगत कराया कि राज्य सरकार एवं भारत सरकार के द्वारा बहन-बेटियों के लिये अनेकों योजनाएं लागू कर उन्हें लाभ पहुंचाया जा रहा है। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या उनके विवाह का। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने छात्राओं से कहा कि वे खूब पढ़ें और अपने समाज का नाम रोशन करें।
उल्लेखनीय है कि उक्त योजना का शुभारंभ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सन 2015 में किया गया था। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के उन छात्रों को नि:शुल्क साइकिल वितरित की जाती है, जो शासकीय विद्यालयों में कक्षा 6 एवं 9 में अध्ययनरत है। नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ उन छात्रों को प्रदान किया जाता है जिनके ग्राम में शासकीय माध्यमिक/हाई स्कूल उपलब्ध नहीं है और वह अध्ययन के लिए किसी अन्य ग्राम या शहर में जाती हैं। इस योजना का लाभ छात्रा को केवल एक ही बार प्रदान किया जाएगा जिसका तात्पर्य यह है कि यदि छात्रा 6ठी या 9वी कक्षा में पुन: प्रवेश लेती है तो इस स्थिति में वह साइकिल प्राप्त करने की पात्रता नहीं रखेगी। इस अवसर पर शाला की छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं, श्री अशोक बोके आदि उपस्थित थे।