जी 20 के अर्बन 20 (U20) की मेयर समिट में महापौर श्री मुकेश टटवाल सम्मिलित हुए

उज्जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल गुरुवार को जी 20 के तहत अर्बन 20 मेयर समिट में भाग लेने के लिए अहमदाबाद के लिए प्रस्थान किया गया जहां मेयर समिट में सम्मिलित हुए।
यह समिट अहमदाबाद के महात्मा मंदिर कन्वेशन एवं एक्जिविशन सेंटर में दो दिन 7 एवं 8 जुलाई 2023 को आयोजित होगी।
इस समिट में जी 20 देशों के प्रमुख शहरों के मेयर भाग लेंगेंं। मध्यप्रदेश से इस समिट के लिए उज्जैन एवं इंदौर के महापौर गणों को भी आमंत्रित किया गया है।
समिट के तहत दिनांक 6 जुलाई गुरुवार को सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट सिटी (GIFT-Gujrat International Finance Tec-City ) का भ्रमण करवाया गया तथा
दिनांक 7 जुलाई को पर्यावरणीय जिम्मेदार व्यवहार, जलवायु वित्त को बढ़ावा, कार्बोनाईजेशन को कम किया जाना,शहरी विकास में महिलाओं,युवा तथा बच्चों को मुख्यधारा में लाने सम्बन्धित विषयों पर चर्चा सत्र होगा।
दिनांक 8 जुलाई को शहर की जलवायु के प्रति उत्तरदायी शहर का निर्माण, अनुकूल शहरों को बढ़ावा देना, स्थानीय पहचान की महारथता, शहरी प्रशासन और योजना ढॉंचे को नया रूप देने तथा शहरी डिजिटल भविष्य को प्रेरित किये जाने सम्बन्धी विषयों पर चर्चा सत्र आयोजित होगा।
यहॉं यह उल्लेखनीय है कि अर्बन 20 एक सिटी डिप्लोमेटिक पहल है जो जी 20 के सदस्य राज्यों के शहरों हेतु एक साझा फ्रेमवर्क अंतर्गत वैश्विक आर्थिक, जलवायु एवं विकास के मुद्दों पर चर्चा के लिए जोड़ता है।