उज्जैन, दिनांक 9 जुलाई रविवार को आगर रोड स्थित गिरिराज गार्डन में प्रदेश भर के पटवारी 2800 ग्रेड पे सहित अपनी अन्य माँगो को लेकर एकजुट हो रहे है। मध्य प्रदेश पटवारी संघ विशाल महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है उज्जैन के जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि प्रांतिय आव्हान पर पटवारियों की विगत 20 वर्षों से लंबित मुख्य माँग ग्रेड पे 2800 एवं अन्य माँगो के लिए प्रदेश में पटवारियों का उज्जैन संभाग संगठन समिती द्वारा किया जा रहा महासम्मेलन मे मुख्य अतिथि के रूप मे श्री सुल्तान सिह जी शेखावत (अध्यक्ष- असंगठित कर्मकार के कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त म. प्र. शासन) एवं श्री रमेश चन्द्र की शर्मा (अध्यक्ष कर्मचारी कल्याण समिति (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) के द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिले के सभी पटवारियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है