उज्जैन, शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सालय में दिनांक 08.07.2023 शनिवार को
उत्तर विधानसभा के विधायक श्री पारसचन्द्र जी जैन के मुख्य आतिथ्य में पंचकर्म विभाग अंतर्गत
हाइड्रोकॉलोन थैरेपी (मार्डन एनीमा सिस्टम ) का शुभारंभ किया गया। संस्था के प्राचार्य डॉ. जे. पी. चौरसिया
द्वारा बताया गया है कि विधायक निधी से यह हाइड्रोकॉलोन थैरेपी (मार्डन एनीमा सिस्टम) मशीन
चिकित्सालय को उपलब्ध कराई गई है। इस मशीन का संचालन पंचकर्म विशेषज्ञों की देखरेख में किया
जाएगा। संस्था के अधीक्षक डॉ. ओ.पी. शर्मा एवं आर.एम.ओ डॉ. हेमन्त मालवीय के अनुसार इस थैरेपी का
उपयोग उन रोगियों में किया जाएगा जिन्हें गंभीर कब्ज एवं अन्य उदर संबंधी व्याधियाँ है। संक्रमण मुक्त
परिवेश में अन्य सावधनियों के साथ यह प्रक्रिया लगभग 45 मिनट में पूर्ण की जायेगी।
इस अवसर पर श्री विवेक जोशी, नगरनिगम सभापति श्रीमति कलावती यादव, श्री सोनू गेहलोत,
श्री अनिल जैन कालुहेड़ा, श्री प्रकाश सेठी तथा चिकित्सालय के डॉ वेद प्रकाश व्यास, डॉ. सिद्धेश्वर सतुआ,
डॉ. ओ. पी. व्यास, डॉ. नृपेन्द्र मिश्रा, डॉ. अजयकीर्ति जैन, डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. दिवाकर पटेल, डॉ. रीना
नाहटा, डॉ. मनोज सिंह बघेल, डॉ. सुनील पाटीदार, डॉ. रितेश खरनाल, श्री अजय चौधरी, श्रीमती आशा
पाण्डेय, इंटर्न छात्र एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
उक्त जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी के द्वारा प्रदान की गई।