रेसीडेंशियल भवनों को कमर्शियल के रूप में उपयोग किया जा रहा है उनसे कमर्शियल की दर से ही जलकर वसूला जाए

उज्जैन: प्रायः यह देखने में आ रहा है कि रेसीडेंशियल भवनों के द्वारा अपने भवनों को कमर्शियल के रूप में उपयोग किया जा रहा है जिसमें दुकानों का व्यवसाय,होटल,कोचिंग, स्कूल संचालित हो रहे हैं जहां कमर्शियल दर के मान से ही जलकर वसूला जाए यह निर्देश पीएचई प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा द्वारा पीएचई विभाग की समीक्षा के दौरान बिल वितरकों को दिए गए।
बैठक में पीएचई विभाग के प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं बिल वितरकों को निर्देशित किया कि शहर में अभियान चलाया जाकर जलकर की वसूली की जाए साथ ही पूरे विभाग का अमला लगाया जाकर घर-घर,गली मोहल्ला घूम घूम कर सारे अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने की कार्यवाही भी की जाएगी इस कार्य में बिल्कुल भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी,शत प्रतिशत रूप से वसूली करना ही विभाग का लक्ष्य होना चाहिए
बैठक में यह भी चर्चा की गई की बिल वितरकों को या विभाग के कर्मचारियों को जो समस्या आ रही है उसे भी गहनता से सुना जाएगा एवं सक्षम प्राधिकारी द्वारा उसके निराकरण के लिए भी आश्वस्त किया गया,पीएचई विभाग की पहली प्राथमिकता यह है कि शहर की जनता को पेयजल उपलब्ध करवाया जाए क्योंकि शहर में पेयजल करना मुख्य कार्य होता है,साथ ही यह भी आश्वस्त किया गया कि जब वार्डों में जल कर की वसूली या अवैध नल कनेक्शनों को काटने की कार्रवाई की जाती है यदि संबंधित स्थल पर कोई भी आपसे दूर व्यवहार करें तो संबंधित पर एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी इसी के साथ कार्यवाही करते समय वार्ड के पार्षद को भी अवगत कराया जाए ताकि उनका भी सहयोग लिया जाए बैठक में पीएचई विभाग के 28 सर्कल के बिल कलेक्टर एवं बिल वितरक प्रस्तुत रहे
बैठक में पीएचई विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री एनके भास्कर,सहायक यंत्री श्री मनोज खरात उपस्थित थे