मस्ती की पाठशाला शिविर का समापन

उज्जैन। सिंधी साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा मस्ती की पाठशाला शिविर का समापन किया गया। शिविर में सभी प्रतिभागियों ने सिंधी, अरबी भाषा, देवनागरी लिपि में लिखना-पढ़ना सिखा। इस दौरान सिंधी भजन, संस्कृति, सिंधी सभ्यता, सिंधी महापुरुषों की गाथा, सिंधी संत सभी के बारे में दादा चिमनदानस लेखनी ने जानकारी दी। शिविर पूर्णत: निशुल्क था। ओम अनीका सामाजिक संस्कृति संस्था अध्यक्ष कशिश सीतलानी ने बताया कि संस्था द्वारा शिविर सिंधी कालोनी में आयोजित किया गया था। इसमें सिंधी बच्चों से लेकर बड़े सभी ने भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि दादा चिमनदास लेखनी, सुरेंद्र लछवानी (राष्ट्रीय संयोजक सिंधु दर्शन यात्रा), नानक दासवानी (प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भारतीय सिंधु सभा मध्यप्रदेश), दादा सिंधी सहित्य अकादमी के निर्देशक राजेश कुमार वाधवानी, नानकदास, विवेकानंद की प्रिंसिपल आशा यादव, किशनचंद भाटिया, महेश सीतलानी आदि कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इस दौरान प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया। आभार सुनील सीतलानी ने माना।