उज्जैन, उज्जैन शहर की जनकल्याण और समाजसेवा की अग्रणी प्रतिनिधी संस्था लॉयन्स क्लब, उज्जयिनी का सत्र 2023-24 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह “श्री गंगा होटल” देवास रोड मे संपन्न हुआ।
वर्ष 2023-24 के कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया जिसमे लॉयन इंजीनियर भूषण प्रभाकर नाईक को संस्था का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया, कार्यकारिणी मे लॉयन इंजीनियर शिव बंसल को सचिव, लॉयन रमेश परवाल को कोषाध्यक्ष, प्रथम उपाध्यक्ष लॉयन कैलाश जोशी, द्वितीय उपाध्यक्ष लॉयन सुदर्शन लढ्ढा,तृतीय उपाध्यक्ष लॉयन दिलीप सामक, पीआरओ लॉयन रविन्द्र नागदेव एवं सदस्यता विस्तार चैयरपर्सन लॉयन राजेन्द्र सिरोलिया को बनाया गया।
नवीन कार्यकारिणी को एमजेएफ लॉयन भगवानदास एरन एवं लॉयन आर.जी.पाठक (पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) द्वारा शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथी के रूप मे एमजेएफ लॉयन डॉ. अजय गुप्ता (पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) उपस्थित थे उन्होने डिस्ट्रीक्ट की तरफ से शुभकामनाए दी तथा नयी कार्यकारिणी को उपयोगी मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के संयोजक लॉयन प्रविण पांचाल थे तथा कार्यक्रम का संचालन संचालन लॉयन पं. सुदर्शन अयाचित ने किया। उत्साह और उमंग से से ओत प्रोत नव संस्थापित अध्यक्ष लॉयन भूषण नाईक ने लॉयन साथीयों को अपना मुख्य संकल्प “पर्यावरण संवर्धन” एवं घर घर में सोलर प्लांट लगाकर बिजली के उत्पादन पर बल दिया और पेपरलेस वर्किंग हेतू कार्य करने पर जोर दिया। अंत मे लॉयन शिव बंसल ने आभार माना।