उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा प्रत्येक नागरिक की हर संभव मदद करने निर्देशित किया हुआ है। इसी तारतम्य में दिल्ली से उज्जैन आई एक महिला एवं उसकी बेटी ने थाना माधव नगर पर सूचना दी की उनके पिता विजय कुमार मेना, निवासी अलीपुर दिल्ली 25.05.2023 से घर से बिना बताए गए हुए हैं और अभी तक नहीं मिल रहे है जिसकी गुमशदा की रिपोर्ट थाना अलीपुर दिल्ली में लिखवाई हुई है।
दिनांक 12.07.23 को उनके उज्जैन में होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर दिल्ली से गुम हुए वृद्ध के परिजनों ने उज्जैन आकर उज्जैन पुलिस को उक्त घटना क्रम के संबंध में बताया। उक्त सूचना पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया एवं सीएसपी श्री सचिन परते द्वारा थाना माधवनगर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए टीम द्वारा लापता वृद्ध की फोटो एवं हुलिया की जानकारी लेकर उनकी ढूंढने हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से सभी जगह प्रसारित किए गए एवं सीसीटीवी फुटेज भी चैक किया जाकर हर संभव प्रयास किये गए। जिस पर से आज सुबह आमजन एवं कोतवाली उज्जैन पर पदस्थ आरक्षक जीवन के द्वारा गुमशुदा युवक को भाटगली से ढूंढ कर थाना माधवनगर को सूचित किया। गुमशुदा वृद्ध को थाने लाकर परिजनों के जिम्मे किया गया परिजनों द्वारा उज्जैन पुलिस के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया l
इस कार्य में थाना प्रभारी माधव नगर श्री मनीष लोधा,ए.एस.आई लक्ष्मीकांत गौतम,आरक्षक पंकज, आरक्षक धर्मेंद्र,आरक्षक जीवन की सराहनीय भूमिका रही।