थाना नागदा पुलिस को मिली सफलता, नाबालिक अपहर्ता को पीथमपुर से किया दस्तयाब

उज्जैन, दिनांक 18.07.2023 को श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक महोदय उज्जैन जोन श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा नाबालिक बच्चियों को दस्तयाब करने के अभियान जिले में चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन श्री सचिन शर्मा एव श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) उज्जैन श्री आकाश भुरीया के मार्ग दर्शन में तथा श्रीमान् सीएसपी महोदय नागदा श्री पिन्टु कुमार बघेल के नेतृत्व में पुलिस थाना नागदा द्वारा अपराध क्रमांक 417/01.07.2023 धारा 363 भादवि में नाबालिक अपहर्ता को पीथमपुर जिला धार से आरोपी निवासी ग्राम लोहारी थाना भाटपचलाना के कब्जे से काफी प्रयास के बाद हिकमत अमली से दस्तयाब किया गया।
थाना प्रभारी नागदा के नेतृत्व उक्त टीम द्वारा पुनः रात्री में ही थाना नागदा के अपराध क्रमांक 283/2023 धारा 363 भादवि में अपहर्ता कि तलाश हेतु पाडसुतिया थाना खाचरोद पहुची तकनिकी आधार पर दबिश दी गई अपहर्ता नहीं मिली परतु वही मुखबीर सुचना मिली कि दो नाबालिक बच्चियाँ दो लड़को के साथ गांव के बाहर खेत किनारे झोपडी में रूके हुए है ,मुख्बिर सूचना पर से गांव पाडसुतिया के बाहर खेत किनारे झोपडी में से टीम द्वारा घेराबंदी कर थाना चिमनगंज के अपराध क्रमांक 617/2022 धारा 363 भादवि में अपहर्ता को संदेही आरोपी निवासी सुरासा एंव थाना महाकाल के अपराध क्रमांक 284/2023 धारा 363 भादवि में अपहर्ता को संदेही आरोपी निवासी ग्राम सुरासा थाना चिमनगंज जिला उज्जैन को पकडा बाद पुछताछ कर संबधीत थाना प्रभारी को सूचित किया गया ।

🏆 सराहनीय कार्य🏆
उनि. प्रशांत गुंजाल, सउनि. सुरेश सोनगरा, प्रआर. 715 दिनेश गुर्जर, प्रआर 543 सुनील सिंह बैस, आर. 1566 मनोहर मोहरी, आरक्षक 1255 ईश्वर परिहार, मआर. 222 शिवानी वर्मा थाना नागदा का सराहनीय योगदान रहा।