संबल योजना के प्रकरणों का तत्काल निराकरण करें: आयुक्त

उज्जैन: मंगलवार को आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने विभिन्न विभागों से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा की। आपने आम नागरिकों के हितों से सम्बंधित विषयों पर विशेष रूप से समीक्षात्मक चर्चा कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये।
सामान्य प्रशासन विभाग की समीक्षा के दौरान आपने विभागीय जांच के प्रचलित प्रकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की, पाया गया कि अधिकांश जांच प्रकरण अनावश्यक रूप से लम्बे समय से लम्बित चले आ रहे हैं। आपने निर्देशित किया कि समस्त प्रकरणों की अबिलम्ब जांच प्रक्रिया पूर्ण कराई जाए। इस हेतु सम्बंधित जांच अधिकारियों को स्मरण पत्र दिये जाएं।
आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने जनसुवाई मे प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा में पाया कि बड़ी संख्या में आवेदन ऐसे हैं जिन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। आपने सख्त नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देशित किया कि कलेक्टर जनसुनवाई हो या निगम जनसुनवाई अब तक प्राप्त समस्त आवेदन पत्रों का अविलम्ब निराकरण करें। कोई भी आवेदन निराकरण के बिना लम्बित ना रहे।
आयुक्त ने निर्देशित किया कि जो आवेदन या पत्रादि सीधे मुझे सम्बोधित हो कर प्राप्त होते हैं उनका पृथक से रेकार्ड मेन्टेन किया जाए तथा की गई कार्यवाही की जानकारी से मुझे अवगत कराया जाए।
जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन शाखा की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने निर्देशित किया कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों की तैयारी में अनावश्यक विलम्ब ना हो। मृत्यु प्रमाण पत्र त्वरित तैयार करवा कर सम्बंधितों तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें।
वेतन रोकें
शासन की जनहितेषी योजनाओं और नागरिकों की समस्याओं के समाधान के प्रति जो अधिकारी/कर्मचारी गंभीर नहीं हैं अब उन्हें और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ऐसी लापरवाही के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इसी तारतम्य में आपने झोन 03 के लिपिक श्री मुकेश रायकवार का 15 दिवस का वेतन रोकने के निर्देश दिये। साथ ही निर्देशित किया कि इनके द्वारा लम्बित रखे गए प्रकरणों के सम्बंध में कारण बताओं सूचना पत्र दिया जाए।
आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने सूचना का अधिकार और सी.एम. हेल्पलाईन से सम्बंधित प्रकरणों पर भी विस्तार से चर्चा की और निर्देशित किया कि प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि उसे अपने दायित्वों से सम्बंधित कार्यो को बिना किसी विलम्ब के पूर्ण कराना हैं।
बैठक में अपर आयुक्त श्री आर.एस. मण्डलोई, सहायक आयुक्त श्री तेजकरण गुनावदिया, श्रीमती पूजा गोयल, जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।