भूमि प्रबंधन एवं प्रशासन के लिये कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत

उज्जैन । केन्द्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा भूमि संसाधन के अन्तर्गत श्रेष्ठ भूमि प्रबंधन व प्रशासन हेतु उज्जैन जिले के कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम को पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने आज विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम को ‘भूमि सम्मान’ से सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख सुश्री कृतिका भीमावद भी मौजूद थे। देश के 750 जिलों में से 75 जिलों के कलेक्टर, एसडीएम एवं राजस्व भू-अभिलेख प्रभारी अधिकारी को उत्कृष्ट कार्य करने के लिये पुरस्कृत किया गया है।