संत शिरोमणि रविदास जी का 100 करोड़ की लागत से भव्य एवं दिव्य मंदिर बनेगा सांस्कृतिक समरसता और एकता का केंद्र होगा – आलोक शर्मा

उज्जैन, संत शिरोमणि रविदास जी के भव्य व दिव्य मंदिर निर्माण को लेकर संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा निकाली जाएगी व जनजागरण अभियान चलाया जाएगा । यह यात्रा उज्जैन संभाग में भी प्रवेश करेगी जिसके निमित्त भाजपा कार्यालय पर उज्जैन संभागीय बैठक आयोजित की गई । उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के दृष्टिकोण से बैठक को संबोधित करने भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं उज्जैन संभाग संगठन के प्रभारी श्री आलोक शर्मा उज्जैन पंहुचे । बैठक में उज्जैन संभाग के प्रभारी सहित संभाग के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष उपस्थित थे ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार उज्जैन संभाग के संगठन प्रभारी श्री आलोक शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के  सागर जिले मे सामाजिक समरसता का संदेश देते हुये संत शिरोमणि रविदास जी का 100 करोड़ की लागत से भव्य एवं दिव्य मंदिर तथा सांस्कृतिक केंद्र बनाने की घोषणा की है। इसके लिये संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा का प्रदेश स्तरीय अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत मंदिर निर्माण के लिये प्रदेश के प्रत्येक गांव व बस्ती से कार्यकर्ताओं द्वारा एक मुट्ठी मिट्टी व नदियों से जल का एकत्रीकरण एवं चरण पादुका पूजन कार्यक्रम किया जाना सुनिश्चित किया गया है। 12 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी बनने वाले विशाल मंदिर एवं सांस्कृतिक केंद्र का भूमि पूजन करेंगें।
जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय ने कहा कि जन अभियान परिषद की तरफ से चलने वाला यह अभियान, यह यात्रा समाज को जोड़ने वाली यात्रा है , ऊंच नीच के भाव को मिटाने वाली यात्रा है । यह यात्रा चित्तौड़ से उज्जैन संभाग में 25 जुलाई को नीमच जिले में प्रवेश करेगी उसके पश्चात मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर, देवास , शाजापुर के सभी विधामसभा क्षेत्रों से होते हुए निकलेगी ।
उज्जैन संभाग के यात्रा प्रभारी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चिंतामणि मालवीय ने संत रविदास जी के जीवन‌ पर प्रकाश डालते हुये कहा कि जब भारतीय समाज मे मुगल आक्रांताओं द्वारा जाति पाति का बीज बोया जा रहा था । रविदास जी पर इस्लाम कबूल करने के लिए दबाव बनाया गया पर उन्होंने अपना धर्म नही बदला ।तब संत रविदास जी ने सामाजिक एकता और‌ समरसता का संदेश देकर‌ समाज मे जाति पाति एवं छुआ छूत‌ की भावना से मुक्ति दिलाई थी। संत रविदास जी के दिखाए गये सद्मार्ग पर चल हम समाज को एकता और अखंडता के सूत्र मे पिरो सकें इसी अवधारणा को चरितार्थ करने के लिये भारतीय जनता पार्टी एवं‌ मुख्यमंत्री जी ने संत रविदास जी का भव्य मंदिर एवं‌ सांस्कृतिक केंद्र बनाने का निर्णय लिया है। हम‌ सभी कार्यकर्ताओं को इस अभियान मे जी जान से जुट कर इसे सफल बनना है तथा सांस्कृतिक समरसता की जो कल्पना हमारे प्रधानमंत्री एवं‌ मुख्यमंत्री जी कर रहे‌ हैं उसे पूरा करने मे हमे अपना‌ पूरा सहयोग देना है। बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया, सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय, प्रदेश उपाध्यक्ष व यात्रा प्रभारी चिंतामणि मालवीय, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा, बहादुरसिंह बोरमुंडला, विवेक जोशी, जगदीश अग्रवाल, सोनू गेहलोद सहित जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, यात्रा के जिला प्रभारी उपस्थित थे । बैठक का संचालन भगवान परमार ने किया आभार महापौर मुकेश टटवाल ने माना ।