आज नागदा में मुख्यमंत्री विकास पर्व एवं हितग्राही सम्मेलन में होंगे शामिल

उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 20 जुलाई को नागदा में विकास पर्व एवं हितग्राही सम्मेलन का आयोजन प्रस्तावित है। मुक्तेश्वर महादेव परिसर में आमसभा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से जारी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान एयर स्ट्रीप से लेकर मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर तक रोड-शो आयोजित करेंगे एवं इसके बाद आमसभा को सम्बोधित करेंगे। रोड-शो का शुभारम्भ बिरलाग्राम हेलीपेड से शुरू होगा न्यू ओवर ब्रिज, जन्मेजय मार्ग, पुराना बसस्टेण्ड, जवाहर मार्ग, कन्या शाला चौराहा, महात्मा गांधी रोड, मंडी थाना चौराहा, चंबल मार्ग, कालका माता मन्दिर बायपास रोड होते हुए मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर तक होगा। इसके बाद विकास पर्व, हितग्राही सम्मेलन मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर सभा स्थल पर होगा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान क्षेत्र के विकास के लिये 261.14 करोड़ के 184 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसमें 86 कार्यों का जिनकी लागत 168.52 करोड़ रु. है, का भूमि पूजन किया जायेगा तथा 98 निर्माण कार्य, जिनकी लागत 92.62 करोड़ रु. है, का लोकार्पण किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान नागदा शहर में रोड-शो कर आमजन से भी मिलेंगे।

92.62 करोड़ रु. के 98 कार्यों का लोकार्पण होगा

विकास पर्व एवं हितग्राही सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 92.62 करोड़ रुपये के 98 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया जायेगा। इनमें स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ सेंटर, सीएचओ क्वाटर की बाउंड्री वाल एवं अन्य कार्य तथा सिविल अस्पताल खाचरौद में 10 बिस्तरीय आईसीयू का लोकार्पण होगा। इन सभी कार्यों की लागत 3.05 करोड़ है। लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग के द्वारा 28.10 करोड़ रुपये की लागत के दो पुलों का लोकार्पण किया जायेगा। इनमें एक पुल बिरलाग्राम से भीकमपुर मार्ग होते हुए ग्राम नायन के पास चंबल नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण तथा नागदा-रतलाम रेलखण्ड की 681/20-12 में रेलवे समपार पर समपार क्रमांक 98 पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शामिल है।

जल संसाधन विभाग द्वारा 5.58 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बागेड़ी बैराज एवं पाड़सुत्या बैराज का लोकार्पण किया जायेगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा 20.66 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नौ सड़कों का लोकार्पण किया जायेगा। इसमें चांदवासला से निवाड़ी मार्ग, बंजारी से मीण मार्ग, रिगन्या से बोरदिया, बनवाड़ा रोड से किलोड़िया, रतन्याखेड़ी पहुंच मार्ग, रूपेटा पहुंच मार्ग, लसुड़ावन पहुंच मार्ग, चापाखेड़ा पहुंच मार्ग तथा नागदा रिंग रोड पहुंच मार्ग शामिल है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत 7.94 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ग्राम बाचाखेड़ी, निमाड़ी, श्रीबच्छ, सिपरदा, जलवास, भीकमपुर, कमठाना, मीण, फर्नाखेड़ी, पाड़सुत्या व नावटिया की नल जल योजनाओं का लोकार्पण किया जायेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा क्षेत्र के 51 ग्रामों में 2.02 करोड़ रुपये के विभिन्न ग्रामीण सीसी रोड, नाली निर्माण, कूप निर्माण आदि कार्यों का लोकार्पण होगा। नगर पालिका नागदा में 17 निर्माण कार्यों, जिनकी लागत 21.45 करोड़ रुपये है, जिसमें विभिन्न सड़कों का डामरीकरण, पानी की टंकी का निर्माण, सम्पवेल का निर्माण, स्वागत द्वार का निर्माण आदि कार्य हैं, का लोकार्पण किया जायेगा। इसी तरह नागदा के नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय भवन, जिसकी लागत 3.81 करोड़ रुपये है, का भी लोकार्पण किया जायेगा।

168.52 करोड़ रु. के 86 कार्यों का भूमि पूजन

20 जुलाई को आयोजित विकास पर्व एवं हितग्राही सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान नागदा क्षेत्र में 168.52 करोड़ रुपये के 86 कार्यों का भूमि पूजन भी करेंगे। इनमें 83.86 करोड़ रुपये की लागत से 29 ग्रामों में सब-स्टेशन, नवीन 11 केव्ही लाइन, रिनोवेशन, अतिरिक्त ट्रांसफार्मर आदि के कार्य शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग में 16.85 करोड़ रुपये की लागत से खाचरौद के सिविल अस्पताल का निर्माण, हेल्थ सेंटर, पिपल्यामोलू, झांझाखेड़ी, कड़ियाली, अमलावदिया, रजला, सुरजाखेड़ी, कंचनखेड़ी, उमरना एवं सिविल अस्पताल खाचरौद में एचडीयू वार्ड का निर्माण शामिल है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास के तहत विभिन्न 24 ग्रामों में 73 लाख रुपये की लागत के सीसी रोड, नाली निर्माण, पानी की टंकी एवं होद निर्माण के कार्य शामिल हैं, का भूमि पूजन किया जायेगा। जिन ग्रामों में यह कार्य हो रहे हैं, उनमें बनबना, बोरदिया, खंडवा, बोरखेड़ा पित्रामल, धूमाहेड़ा, फर्नाखेड़ी, घिनौदा, गुराड़िया, जलोदिया, लेकोड़ियाटांक, रतन्याखेड़ी, ऊंचाहेड़ा, बेड़ावन व पानखेड़ी शामिल है। लोक निर्माण सेतु निगम के 11.21 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सुरेल-संडावदा-पिपलौदा मार्ग में चंबल नदी पर उच्चस्तरीय पुल का शिलान्यास किया जायेगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा 31.25 करोड़ रुपये की लागत से नागदा-गीदगढ़-निनावटखेड़ा-चंदोरिया-झिरमिरा-तारोद मुख्य मार्ग जिसकी लम्बाई 25 किलो मीटर है, का भूमिपूजन किया जायेगा। कृषि उपज मंडी समिति द्वारा विभिन्न 13 विकास कार्येां, जिनकी लागत 6.7 करोड़ रुपये है, का शिलान्यास किया जायेगा।

नागदा नगर पालिका में पार्क निर्माण, जलप्रदाय कार्य, स्वच्छता हेतु वेस्ट बायोरिडेमेशन कार्य तथा तालाब के सौंदर्यीकरण के चार कार्य, जिनकी लागत 16.32 करोड़ रुपये है, का लोाकार्पण होगा। इसी तरह खाचरौद नगर पालिका में 1.61 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण, सीसी कार्यों का भूमि पूजन किया जायेगा।