उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा बुधवार को मेयर इन काउंसिल के सदस्यों के साथ विभागवार समीक्षा करते हुए विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की प्रगती की जानकारी प्राप्त की गई एवं कहा कि जो नए कार्य किए जा रहे हैं साथ ही जिन विभागों द्वारा आवश्यक कार्य करवाए जाना है जिसका शहर की जनता पर प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ता है ऐसे कार्यों को प्राथमिकता से किए जाएं।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा मेयर इन काउंसिल के सदस्यों से अपने-अपने विभाग के कार्यों की प्रगती रिपोर्ट की जानकारी चाही गई कि किन-किन विभागों द्वारा क्या-क्या कार्य किए जा रहे हैं साथ ही विभागों के अधिकारियों द्वारा विभाग के कार्य में सहयोग किया जा रहा है या नहीं।
स्वास्थ्य विभाग प्रभारी श्री सत्यनारायण चौहान ने चर्चा करते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा बड़े पैमाने पर अमानक स्तर की प्रतिबंधित पॉलिथीन को जब्ती की कार्यवाही की जा रही है निगम में बड़ी मात्रा में पॉलिथीन एकत्रित हो गई है जिसका निष्पादन किया जाना आवश्यक है। महापौर द्वारा कहा गया कि पॉलिथीन का उपयोग डामर बनाने में किया जाता है तो क्यों ना नगर निगम स्वयं का डामर प्लांट स्थिपित किया जाए जिससे दूसरी एजेंसियों पर निर्भरता भी समाप्त होगी और लाखों रुपए के व्यय में कमी भी आएगी। साथ ही जिस प्रकार से शहर में मवेशियों के विचरण की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इसलिए बड़े बड़ों को तोड़ने की कार्यवाही भी निगम द्वारा की जाए।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा यातायात एवं परिवहन विभाग प्रभारी श्री कैलाश प्रजापत से शहर की प्रमुख पार्किंग स्थलों के साथ ही धार्मिक स्थलों की पार्किंग को व्यवस्थित रूप से संचालन करने हेतु निर्धारित रूप से तय शुल्क पर ही वसूली करने हेतु एवं यातायात सुगम बनाने के लिए कहा गया।
लोक निर्माण विभाग एवं उद्यान विभाग प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी से शहर के प्रमुख उद्यान चकोर पार्क, बालोद्यान 4 आर पार्क को ठेके पर दिए जाने हेतु निविदा जारी करने हेतु कहा गया साथ ही निगम के ठेकेदारों को भी आश्वस्त किया जाए कि निगम के जो भी निर्माण कार्य के टेंडर निकाले जाते हैं उनमें भागीदारी करते हुए टेंडर लिए जाए ताकि विकास कार्यो को गति मिल सके।
राजस्व विभाग प्रभारी श्री रजत मेहता से चर्चा करते हुए कहा की कार्तिक मेले की तैयारियां अभी से प्रारंभ की जाए ताकि दुकानों का आवंटन में व्यापारियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो साथ ही कार्तिक मेले के पहले दिन से ही मेला अपने पूर्ण स्वरूप में लगे यह व्यवस्था की जाए।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा सामान्य प्रशासन, जलकार्य एवं सीवरेज, वित्त एवं लेखा, विद्युत एवं यंत्रिकी, योजना एवं सूचना प्रोद्योगिकी, शहरी गरिबि उपशमन विभाग प्रभारीयों से भी जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री प्रकाश शर्मा, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री जितेंद्र कुवाल, श्री कैलाश प्रजापत, श्री अनिल गुप्ता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, श्रीमती सुगन बाबूलाल वाघेला उपस्थित रहे।