उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल गुरुवार शाम हरसिद्धि रुद्र सागर क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे। क्षेत्र में आपने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण देखा तो व्यवसाइयों को समझाने के साथ ही आपने अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
रुद्र सागर की बाउंड्री से लगे ठेलों और अस्थाई दुकानों के कारण मार्ग अवरूद्ध होने एवं श्रृद्धालुओं को आवगमन में समस्या का सामना करना पड़ रहा है तथा रूद्र सागर ठेले, गुमटियों के पीछे दिखई नही देता तथा सागर की और जाने वाला रास्ता भी अतिक्रमण कर्ताओं ने बाधित कर दिया है। महापौर द्वारा श्रृद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उक्त अस्थाई दुकानों के व्यवसाईयों से चर्चा कर उन्हे शहरहित में अपनी दुकानें यहां से हटाए जाने की समझाईश दी साथ ही निगम अधिकारीयों को निर्देशित किया कि यहां पर अत्यधिक संख्या में बाहर से यात्री एवं श्रृद्धालुओं का आना होता है, यहां पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए एवं अतिक्रमण को हटाया जाकर हररसिद्धि मन्दिर और रूद्र सागर का रास्ता साफ किया जाए। आपने रास्ता रोक कर खडे रिक्शा चालकों को भी समझाया और उन्हें हटाए जानके निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री प्रकाश शर्मा, श्री सत्यनारायण चौहान, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।