सोमवार से प्रतिदिन होगा जल प्रदाय

उज्जैन: इंदौर एवं आस पास के क्षेत्रों एवं गंभीर नदी के केचमेंट क्षैत्रों में हो रही बारिश से निरंतर गंभीर डेम के जल स्तर में वृद्धि हो रही है। गंभीर डेम में पानी का आवक को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया एवं विधायक श्री पारस जैन से परामर्श कर सोमवार से शहर में प्रतिदिन जल प्रदाय किये जाने की घोषणा की है।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि हम शहर वासियों को निर्बाध रूप से अपेक्षित प्रेशर के साथ शुद्ध जल प्रदाय करते रहेंगे।