नागदा की जनता के अपार स्नेह से अभिभूत हुए मुख्यमंत्री, सी.एम के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

उज्जैन । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को नागदा प्रवास के दौरान रोड शो किया। सी.एम हेलिपैड से शहर के मुख्य मार्गों से रेलवे स्टेशन से कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हुए। स्थानीय जनता ने फूलों की वर्षा कर मुख्यमंत्री का हार्दिक स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भी दोनों हाथों से जनता का अभिवादन किया और अपनी ओर से जनता को पुष्प भेजें । जनता का स्नेह और अपार उत्साह देखकर मुख्यमंत्री अभिभूत हुए।

सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री का हार्दिक स्वागत किया। नागदा की महिलाओं ने लाडली बहना योजना का लाभ दिया जाने के लिए फूल बरसा कर मुख्यमंत्री के प्रति आभार और हर्ष व्यक्त किया। संत बालीनाथ समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री की विकास यात्रा चंबल मार्ग नागदा से होती हुई। मुख्यमंत्री के रोड शो में नागदा का जनसैलाब उमड़ा। विभिन्न स्थानों लगाए गए मंच से लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए फूलों की वर्षा की।