मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अन्तर्गत यात्रा हेतु आवेदन आमंत्रित काशी, जगन्नाथपूरी, हरिद्वार, अमृतसर, द्वारकापुरी के कर सकते है आवेदन

उज्जैन: मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अन्तर्गत उज्जैन जिले से माह अगस्त एवं सितम्बर 2023 मंे 05 यात्राएं प्रस्तावित है। इच्छुक एवं ऐसे पात्र व्यक्ति जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक (साथ में पत्नी जाने पर 02 वर्ष की छूट), 65 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदक दंपति अपने साथ 01 सहायक ले जाने की पात्रता रखते है। 60 प्रतिशत दिव्यांग आवेदक अपने साथ एक सहायक ले जा सकता है। सहायक शारीरिक रूप से सक्षम हों। आवेदक आयकरदाता नही होना चाहिए। आवेदक संबंधित निकाय क्षेत्र का मूल निवासी हो।
काशी (वाराणसी) तीर्थ यात्रा दिनांक 10 अगस्त 2023 को प्रस्थान कर दिनांक 13 अगस्त 2023 को वापसी रहेगी। आवेदन करने की अंतिम दिनांक 30 जुलाई 2023 लाटरी दिनांक 01 अगस्त 2023 को दोपहर 03 बजे खुलेगी।
जगन्नाथपूरी तीर्थ यात्रा दिनांक 16 अगस्त 2023 को प्रस्थान कर दिनांक 21 अगस्त 2023 को वापसी रहेगी। आवेदन करने की अंतिम दिनांक 05 अगस्त 2023 लाटरी दिनांक 07 अगस्त 2023 को दोपहर 03 बजे खुलेगी।
हरिद्वार तीर्थ यात्रा दिनांक 24 अगस्त 2023 को प्रस्थान कर दिनांक 27 अगस्त 2023 को वापसी रहेगी। आवेदन करने की अंतिम दिनांक 13 अगस्त 2023 लाटरी दिनांक 14 अगस्त 2023 को दोपहर 03 बजे खुलेगी।
अमृतसर तीर्थ यात्रा दिनांक 31 अगस्त 2023 को प्रस्थान कर दिनांक 03 सितम्बर 2023 को वापसी रहेगी। आवेदन करने की अंतिम दिनांक 20 अगस्त 2023 लाटरी दिनांक 22 अगस्त 2023 को दोपहर 03 बजे खुलेगी।
द्वारकापुरी तीर्थ यात्रा दिनांक 14 सितम्बर 2023 को प्रस्थान कर दिनांक 19 सितम्बर 2023 को वापसी रहेगी। आवेदन करने की अंतिम दिनांक 03 सितम्बर 2023 लाटरी दिनांक 05 सितम्बर 2023 को दोपहर 03 बजे खुलेगी।
इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर नगर पालिक निगम उज्जैन के कार्यालय नगर शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ के कक्ष क्रमांक 214 में जमा करा सकते है। प्राप्त आवेदन का लाटरी से चयन किया जाएगा।
आवेदन के साथ आधार कार्ड, समग्र परिवार आई.डी., पासपोर्ट साइज फोटो, स्वास्थ्य का प्रमाण एवं आवेदक एवं नामित सदस्य के मोबाइल नम्बर आवश्यक।